Video: मंत्री रेणु देवी का भाई पिन्नू डॉन गिरफ्तार, बाजे-गाजे के साथ पुलिस ने घर पर चस्पाया था इश्तेहार
- किसान का अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने के मामले में बेतिया पुलिस ने मंत्री रेणु देवी के भाई पिन्नू डॉन को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने डॉन के आवास, स्कूल और होटल पर इश्तेहार चस्पा किया था। वह सरेंडर करने की फिराक में था कि पुलिस ने दबोच लिया।
कई दिनों की लुका छुपी के बाद नीतीश सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधनमंत्री रेणु देवी के भाई पिन्नू डॉन को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ऑफिस के पास उसे दबोचा गया जब वह सरेंडर करने की फिराक में था। पिन्नू डॉन पर एक व्यक्ति का अपरहण कर जबरन जमीन लिखवाने का आरोप है। तेजस्वी यादव ने इस मामले को उठाया था। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उसके घर पर बाजे-गाजे के साथ इश्तेहार चस्पा किया था। सदर एसडीपीओ विवेकदीप के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने पिन्नू के पावर हाउस चौक स्थित पारिवारिक आवास व सरिसवा रोड स्थित जीडी गोयनका स्कूल पर इहार चस्पाया। उसे दोनों के आवास व स्कूल पर चस्पाया गया है। पावर हाउस चौक स्थित आवास,जीडी गोइनका स्कूल,पुष्पांजलि होटल पर इश्तेहार गाने बाजे के साथ चस्पा किया गया। सदर एसडीपीओ, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, दारोगा सुधा भारती, दरोगा रामाशीष कुमार, मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर,नगर थाना इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल शामिल थे।
इस हाई प्रोफाइल मामले के आरोपी पिन्नू डॉन ने कोर्ट में सरेंडर करने की कोशिश की। लेकिन वह नाकाम रहा। इस बीच पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की तो फरार हो गया। उसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसके घर, स्कूल और होटल पर इश्तेहार लगाया गया। इस मामले में पिन्नू की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। चंपारण पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उस वीडियो को जमकर उछाला जिसमें पिन्नू को किसान शिवपूजन को अगवा करते हुए देखा गया था। जवाब में रेणु देवी ने कहा कि आरोपी से उनका संबंध नहीं है। जबरन नाम उछाला जा रहा है क्योंकि विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए राजनीति की जा रही है।
गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने बताया पिन्नू डॉन की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने नेपाल में भी कई स्थानों पर छापेमारी की। कोर्ट में थोड़ी चूक का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। वारंट लेने के बात पिन्नू ने सरेंडर करने की कोशिश की थी। इश्तेहार चस्पा करने के बाद पुलिस कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने वाली थीे। दबाव में फिर से आरोपी सरेंडर करने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने गिरप्तार कर लिया।
मामला यह है कि महनागनी निवासी शिवपूजन महतो का अपहरण भोला साह के राइस मिल से 11 जनवरी को कर लिया गया था। इस मामले में शिव पूजन ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी। उसने एफआईआर में बताया था कि मैं भोला साह के राइस मिल में दोपहर दो बजे काम कर रहा था। उसी दौरान पावर हाउस चौक वार्ड न. 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू अपने काले रंग के लग्जरीयस गाड़ी से पहुंचे। उनके साथ दो आदमी सामनाथ महतो व दीवाकर ठाकुर थे। इन दोनों को भेजकर पिन्नू ने उसे बुलाया। शिवपूजन गाड़ी के पास आया तो पिन्नू ने उसके सिर प पिस्टल सटाकर बोला कि गाड़ी में बैठो नहीं तो जान से मार देंगे।
पिन्नू की पत्नी का पिस्टल होगी जब्त
महनागनी निवासी शिवपूजन महतो को पिस्टल सटाकर अपह्रत करने के मामले में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस की टीम जब्त करेगी। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जांच में पिस्टल रवि उर्फ पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि का पाया गया है। श्रद्धा रवि के नाम पर ही पिस्टल का लाइसेंस है। रवि उर्फ पिन्नू व श्रद्धा रवि की गिरफ्तारी होते ही मुफस्सिल पुलिस पिस्टल को जब्त करेगी। इधर शुक्रवार को पुलिस की टीम पिन्नू के न्यायालय परिसर के आसपास आने की सूचना पर सक्रिय रही।