Hindi Newsबिहार न्यूज़Troubles for Minister Renu Devi brother preparations to paste notice at home after attachment in kidnapping case

मंत्री रेणु देवी के भाई की बढ़ी मुश्किलें, अपहरण मामले में कुर्की के बाद घर पर इश्तेहार चस्पा की तैयारी

अपहरण मामले में बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। छह दिन बाद भी रवि उर्फ पिन्नू को बेतिया पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। कुर्की के बाद अब घर पर इश्तेहार चस्पा की तैयारी है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, बेतियाFri, 17 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया में राइस मिल से मजदूर शिवपूजन महतो को पिस्टल के बल पर अपह्रत करने के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। घटना के छह दिन बाद भी रवि उर्फ पिन्नू को बेतिया पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी। शुक्रवार को मुफस्सिल पुलिस ने पिन्नू के चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए कांड के अनुसंधानकर्ता दारेागा अमरजीत कुमार पाठक ने न्यायालय से पिन्नू के विरूद्ध इश्तेहार प्राप्त कर लिया है। दारोगा ने सीजेएम भारती कुमार के न्यायालय में इश्तेहार निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था। पुलिस के अनुरोध पर सीजेएम ने पिन्नू के विरूद्ध इश्तेहार निर्गत कर दिया है। इश्तेहार का तामिला शनिवार को पुलिस की टीम करेगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिन्नू के संपत्ति पर गाजा-बाजा के साथ पहुंच कर पुलिस की टीम इश्तेहार चस्पा करेगी। वहीं पुलिस की टीम ने इस मामले में घटनास्थलों से जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच विशेषज्ञ से करवाने की कवायद शुरू कर दी है। न्यायालय से आदेश लेकर पुलिस की टीम घटनास्थल महनागनी व पिन्नू के स्कूल से बरामद किए गए सीसीटीवी के डीवीआर को जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजेगी। विशेषज्ञों की रिपोर्ट साक्ष्य के तौर पर न्यायालय में सुपूर्द करेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मंत्री के भाई हड़प रहे जमीन, गिरिराज सिंह बन जाएं धर्मगुरु: तेजस्वी यादव

जानकारी के मुताबिक महनागनी निवासी शिवपूजन महतो का अपहरण भोला साह की राइस मिल से 11 जनवरी को कर लिया गया था। इस मामले में शिव पूजन ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी। उसने एफआईआर में बताया था कि मैं भोला साह के राइस मिल में दोपहर दो बजे काम कर रहा था। उसी दौरान पावर हाउस चौक वार्ड न. 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू अपने काले रंग के लग्जरीयस गाड़ी से पहुंचे। उनके साथ दो आदमी सामनाथ महतो व दीवाकर ठाकुर थे। इन दोनों को भेजकर पिन्नू ने उसे बुलाया। शिवपूजन गाड़ी के पास आया तो पिन्नू ने उसके सिर प पिस्टल सटाकर बोला कि गाड़ी में बैठो नहीं तो जान से मार देंगे।

महनागनी निवासी शिवपूजन महतो को पिस्टल सटाकर अपह्रत करने के मामले में प्रयुक्त पिस्टल को पुलिस की टीम जब्त करेगी। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जांच में पिस्टल रवि उर्फ पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि की पाई गई है। श्रद्धा रवि के नाम पर ही पिस्टल का लाइसेंस है। रवि उर्फ पिन्नू व श्रद्धा रवि की गिरफ्तारी होते ही मुफस्सिल पुलिस पिस्टल को जब्त करेगी। इधर शुक्रवार को पुलिस की टीम पिन्नू के न्यायालय परिसर के आसपास आने की सूचना पर सक्रिय रही। एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, महिला दारोगा अनुपम अचला, कुमारी पार्वती, कनक समेत अन्य पुलिस के पदाधिकारी व जवान न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले सभी मार्गों पर सुबह से 5 बजकर 20 मिनट तक तैनात रहे।

ये भी पढ़ें:बिहार के छपरा में इंटर की छात्रा से दरिंदगी, 4 लड़कों ने किया गैंगरेप

इस दौरान पुलिस की टीम सक्रिय रही। वहीं गुरुवार की देर रात पुलिस ने पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए उसके आधा दर्जन करीबियों के घर पर छापेमारी की। हालांकि पिन्नू पकड़ में नहीं आया। शुक्रवार की देर शाम तक पुलिस की टीम तकनीकी शाखा के साथ जांच में जुटी थी

अगला लेखऐप पर पढ़ें