Hindi Newsबिहार न्यूज़Angered by his daughter affair father became beast murdered and threw the body mystery solved

बेटी की आशिकी से नाराज पिता बना हैवान, हत्या कर फेंक दी लाश; ऐसे सुलझी अज्ञात डेड बॉडी की गुत्थी

  • युवती की शादी टूट गई थी और वह अपने मायके में रहती थी। वहीं दूसरी जाति के लड़के से उसे प्यार हो गया जिसके साथ अक्सर भाग जाती थी। लोक लाज से पिता ने उसकी हत्या कर दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 18 Jan 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्वी चंपारण में हॉरर कीलिंग का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। मामला कोटवा के कररिया गांव की है। शादीशुदा पुत्री के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने पत्नी और तीन अन्य के साथ मिलकर पुत्री की हत्या कर दी और शव को पानी भरे नहर में फेंक दिया। घटना विगत 11 जनवरी की है लेकिन शव के बरामदगी के बाद पहचान नहीं होने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई थी। पुलिस के लिए महिला की लाश पहेली बन गयी थी जिसे सुलझा लिया गया है।

इस मामले में शाम में थाना क्षेत्र के कररिया वैरागी टोला के विनोद प्रसाद के द्वारा शव की पहचान की गई और मृतका को अपनी बेटी बताया लेकिन चार दिनों तक थाना को कोई आवेदन नहीं दिया गया। पुलिस लगातार प्रयास करती रही कि मामले में आवेदन मिले और आगे की कार्रवाई की जा सके। आवेदन नहीं मिलने से पुलिस का शक बढ़ने लगा और चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इस बीच पुलिस परिजनों की ओर से शिकायत का इंतजार करती रही।

ये भी पढ़ें:बिहार में जमीन के लिए रिश्ते का कत्ल, बड़े भाई ने छोटे की गोली मार कर दी हत्या

शव मिलने के बाद 15 जनवरी को चौकीदार द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 16 जनवरी को मृतका के पिता को गिरफ्तार किया एवं पूछताछ के बाद 17 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अनुसंधान में शुरू से ही शक की सुई पिता पर जा रही थी। शव महिला के घर से महज 15 सौ मीटर की दूरी पर मिला था लेकिन घर वाले शव बरामदगी के समय नहीं पहुंच पाए और नहीं कोई आवेदन दिया। साथ ही शव पानी में मिलने के बावजूद पेट में पानी नहीं भरा

ये भी पढ़ें:8वीं के छात्र से हैवानियत, बदमाशों ने पिलास से उखाड़ा नाखून; मां की पिटाई

था।

पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पिता कररिया वैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब जाकर मामले का उद्भेदन हो पाया। गिरफ्तार विनोद ने पुलिस को बताया कि बेटी रोशनी की शादी सेमरा में हुई थी। लेकिन एक वर्ष पूर्व ही शादी टूट चुकी थी। तब से वह नैहर में ही रहा करती थी। नैहर में ही उसका एक दूसरी जाति के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह बराबर उस लड़के के साथ भाग जाया करती थी। लोक लाज के कारण बेटी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी कागजात पर पासपोर्ट के रैकेट का खुलासा, ऐसे पकड़ में आया गोरखधंधा

विनोद प्रसाद साधारण परिवार का है। वह घर पर रहकर खेती बाड़ी करता है साथ ही बाहर जाकर भी कमाता है। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गिरफ्तार पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हत्या में अन्य चार लोग शामिल हैं। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें