बिहार के MBBS छात्र की किर्गिस्तान में हत्या, सहपाठी ने ही सिर पर दे मारा कुकर, परिवार में मातम
बिहार के गोपालगंज जिले एमबीबीएस छात्र वशिष्ठ चौबे की उसी के सहपाठी ने आपसी विवाद में सिर पर कुकर से वार दिया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी राजस्थान का दीपेश गुर्जर बताया जा रहा है। परिजनों ने विदेश मंत्रालय से छात्र का शव मंगवाने की मांग की है।

किर्गिस्तान के यूरेशियन यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के चकिया गांव के एक छात्र की हत्या आपसी विवाद में सोमवार की रात उसके सहपाठी ने कर दी। मृतक गांव के वशिष्ठ चौबे के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार चौबे था। आरोपित राजस्थान का दीपेश गुर्जर बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद दीपेश ने कूकर से नीतीश के सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
अन्य सहपाठियों ने इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार जुलाई में उसका एमबीबीएस कोर्स पूरा होने वाला था। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और बड़े भाई धनु कुमार चौबे का रो-रोकर बुरा हाल है।
नीतीश के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने नीतीश को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था। खर्च जुटाने के लिए अपनी जमीन भी बेच दी थी। परिजनों ने विदेश मंत्रालय से छात्र का शव मंगवाने की मांग की है।