Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Saidpur Hostel Nawada student shot dead after firing

पटना के सैदपुर हॉस्टल में नवादा के छात्र की हत्या, आपसी विवाद में चलीं गोलियां

पटना के सैदपुर छात्रावास में नवादा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हॉस्टल में फायरिंग की गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 May 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
पटना के सैदपुर हॉस्टल में नवादा के छात्र की हत्या, आपसी विवाद में चलीं गोलियां

बिहार की राजधानी पटना में स्थित मशहूर सैदपुर छात्रावास में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है। वह नवादा जिले के वारसिलीगंज का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में सैदपुर छात्रावास में गोलियां चलीं। फायरिंग में चंदन कुमार घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी मौत हो गई। बहादुरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार चंदन कुमार पटना यूनिवर्सिटी का छात्र था। वह पीएमआईआर विभाग में सेकंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना शुक्रवार अहले सुबह की बताई जा रही है।

पटना के सैदपुर छात्रावास में शहर के विभिन्न संस्थानों में पढ़ने वाले अलग-अलग जिलों से आए छात्र रहते हैं। हॉस्टल में अक्सर छात्रों के बीच झड़प होती है। पहले भी सैदपुर छात्रावास में गोलीबारी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:पटना में बेगूसराय के छात्र ने किया सुसाइड, दो दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला

पिछले साल सैदपुर छात्रावास के छात्रों की बीएन कॉलेज छात्रावास के स्टूडेंट्स से भिड़ंत्त हो गई थी। कॉलेज में वर्चस्व कायम करने को लेकर इन छात्रों के बीच आपस में गोलीबारी हुई थी। गोलीबारी करने वाले छात्र बेगूसराय और जहानाबाद के थे।

तीन साल पहले सैदपुर हॉस्टल के कुछ छात्रों ने लस्सी पीने के बाद दुकानदार को पीट दिया। फिर दहशत फैलाने के लिए इलाके में बमबाजी और गोलीबारी की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें