Hindi Newsबिहार न्यूज़man nail pull off beaten then killed by electricity in bihar sitamarhi

नाखून उखाड़ा, पीटा फिर करंट लगा मारा, बिहार में खौफनाक मर्डर, आरोपी के घर के बाहर दाह संस्कार

  • गांव वालों का कहना है कि राम भजन की हत्या से पहले उसके नाखून उखाड़ लिए गए। उसको रॉड से पीटा गया और फिर करंट लगाकर उसे हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया। मृतक के पिता अनूठा भगत के मुताबिक, लड़की पक्ष के लोगों ने कुछ दिन पहले उनके बेटे को धमकी भी दी थी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 8 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
नाखून उखाड़ा, पीटा फिर करंट लगा मारा, बिहार में खौफनाक मर्डर, आरोपी के घर के बाहर दाह संस्कार

बिहार में एक युवक को खौफनाक मौत दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या से पहले एक युवक को इतनी यातनाएं दी गईं जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे। वारदात सीतामढ़ी जिले की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि युवक की हत्या लव अफेयर के चक्कर में हुई है। मृत युवक के परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर ही शव को भी जला दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबना रसलपुर गांम में राज भजन कुमार नाम के एक शख्स की हत्या हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, राम भजन का प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा था। आरोप है कि कोचिंग चलाने वाले राम भजन को लड़की पक्ष के लोग सोमवार की रात अगवा कर कही ले गए थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में जलते अग्निकुंड में 12 लोग गिरे, 3 महिलाएं बुरी तरह झुलसीं

गांव वालों का कहना है कि राम भजन की हत्या से पहले उसके नाखून उखाड़ लिए गए। उसको रॉड से पीटा गया और फिर करंट लगाकर उसे हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया। मृतक के पिता अनूठा भगत के मुताबिक, लड़की पक्ष के लोगों ने कुछ दिन पहले उनके बेटे को धमकी भी दी थी।

सोमवार की रात राम भजन की हत्या के बाद मंगलवार की सुबह इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई। बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने के बाद गांव वाले राम भजन के घर के बाहर जमा हो गए। सबने मिलकर आरोपी के घर के बाहर राम भजन के शव का दाह-संस्कार कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि घटना के बाद से गांव में तनाव है।

ये भी पढ़ें:VIDEO : रेलवे ट्रैक पर सोई रही महिला, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी और फिर...

मीडिया रिपोर्ट में प्रशिक्षु डीएसपी सह डुमरा थानाध्यक्ष रवि रंजन के हवाले से बताया गया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक मृतक युवक के घरवालों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार BJP चीफ दिलीप जायसवाल के आवास पर गार्ड ने सुसाइड कर लिया, खुद को गोली मारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें