Hindi Newsबिहार न्यूज़man jumped on electric wire and burnt alive at patna junction

5 फुट ऊंची जाली से कूदा और 25000 वोल्ट के तार पर गिरा, पटना जंक्शन पर जिंदा जला युवक

  • बताया जा रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 के बीच शाम के वक्त टहल रहा था। इस दौरान वो पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर पहुंचा। यहां भी उसने दो-तीन बार चक्कर लगाया और इसके बाद ब्रिज पर लगी 5 फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इस युवक ने इस जाली से नीचे छलांग लगा दी।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 16 Feb 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
5 फुट ऊंची जाली से कूदा और 25000 वोल्ट के तार पर गिरा, पटना जंक्शन पर जिंदा जला युवक

पटना जंक्शन पर एक युवक जिंदा ही जल गया। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर एक शख्स ने पश्चिमी फुटओवर ब्रिज से अचानक छलांग लगा दी। इस दौरान वो वहां से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इसके बाद युवक जिंदा जल गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शनिवार की शाम की है।

बताया जा रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 के बीच शाम के वक्त टहल रहा था। इस दौरान वो पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर पहुंचा। यहां भी उसने दो-तीन बार चक्कर लगाया और इसके बाद ब्रिज पर लगी 5 फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इस युवक ने इस जाली से नीचे छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें:पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का तांडव; गोली मार युवक की हत्या
ये भी पढ़ें:पटना जू में आई खुशखबरी, पहली बार 12 भेड़ियों का हुआ जन्म

छलांग लगाने के बाद युवक वहां से गुजर रहे 25,000 वोल्ट के एक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। तार की चपेट में आते ही युवक के शरीर में आग लग गई और वो धूं-धूं कर जलने लगा। इसके बाद वो जल्द ही रेलवे ट्रैक पर आ गिरा। बताया जा रहा है कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस घटना को देख कर प्लेटफॉर्म पर मौजदू लोग दहल उठे।

ये भी पढ़ें:तीन दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी के साथ, एक दिन छुट्टी, कहां हुआ पति का बंटवारा
ये भी पढ़ें:राजभवन का पटना मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन देने से इनकार, खत लिख कही यह बात

इस युवक ने ऐसा क्यों किया? अभी इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि अभी इस युवक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें