चार बच्चों की मां से बस में हुआ इश्क, दूसरे आशिक को भनक लगी तो कर दिया मर्डर
पूर्णिया के क्लर्क की हत्या के मामले में भागलपुर की पीरपैंती पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शख्स की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। उसकी प्रेमिका ने अपने दूसरे आशिक के साथ मिलकर साजिश के तहत मौत के घाट उतार दिया।
चार बच्चों की मां से एक शख्स की बस में मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा। महिला के घर पर अक्सर उस शख्स का आना जाना रहा। इस बीच महिला के दूसरे आशिक को इसकी भनक लग गई तो वह गुस्सा हो गया। उसने अपनी प्रेमिका संग मिलकर उसके पहले आशिक को बुलाया और फिर 1 लाख रुपये मांगे। पैसे नहीं देने पर दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। यह मामला बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती का है। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
दरअसल, पीरपैंती के हरिनकोल रसीदपुर दियारा स्थित बहियार में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का गला रेता शव मिला था। मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के ओरलाहा थाना रघुवंश नगर बड़हरा कोठी निवासी नंदलाल साह के रूप में हुई थी। वह वैद्यनाथ उच्च विद्यालय बलिया पूर्णिया में क्लर्क था। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के पुत्र मनीष भारती के लिखित आवेदन पर पीरपैंती थाने में केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि आसपास के ही गांव की एक महिला जूली देवी और मोसद्दिक आलम नाम का व्यक्ति हत्याकांड में शामिल है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार महिला और नंदलाल के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध था। महिला ने पुलिस को बताया कि पूर्णिया जाने के दौरान उसकी नंदलाल से मुलाकात हुई थी, तभी से दोस्ती हो गई थी। महिला के चार बच्चे हैं। रविवार को नंदलाल अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था। शाम में दोनों बहियार पहुंचे।
वहां पर महिला ने पहले से ही पांच अन्य लोगों को बुला रखा था। जैसे ही वे पहुंचे, दोनों लोग पकड़कर उससे एक लाख रुपये मांगने लगे। जब उसने रुपये नहीं दिए तो उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
दूसरे प्रेमी संग मिलकर महिला ने रची हत्या की साजिश
एसडीपीओ 2 ने बताया कि पूर्णिया के किरानी हत्या मामले का मुख्य अभियुक्त एक महिला जूली देवी और मुसद्दिक आलम है। पूछताछ में बताया कि मृतक उक्त महिला का मुंह बोला मौसा बनकर 20-25 दिन में आता था। यह बात उसके प्रेमी को नागवार गुजरती था। इस बार महिला के साथ मिलकर प्लान बनाया कि उससे कुछ रुपये वसूले जाएऔर हमेशा के लिए उसे रास्ते से हटा दिया जाए। इसी उद्देश्य से तय तारीख और जगह पर नंदलाल को बुलाया और रुपया की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर ब्लेड से गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई।