Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhabhi want to kill Devar by poisoning food Man killed her in murder fear

खाने में जहर देकर मारना चाहती थी भाभी, हत्या की आशंका में देवर ने उसे ही मौत के घाट उतारा

पूर्णिया जिले के मरंगा थाना इलाके में एक गर्भवती भाभी की देवर ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। देवर को शक था कि भाभी उसे खाने में जहर देकर मारना चाहती है। इसी शक में उसने अपनी भाभी को ही मौत के घाट उतार दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 3 Dec 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया जिले से देवर और भाभी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरंगा थाना इलाके में एक शख्स ने खुद की हत्या की आशंका के चलते अपनी भाभी को ही मौत के घाट उतार दिया। सनकी देवर ने अपनी भाभी की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान लाइन बस्ती निवासी केशव कुमार मंडल की 25 वर्षीय पत्नी रीमा देवी के रूप में हुई है। वह 5 महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने आरोपी देवर सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसका कहना है, उसे डर था कि भाभी खाने में जहर देकर उसे मारना चाहती है। इसलिए उसने भाभी को ही मार डाला।

जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार दोपहर की है। केशव रोजाना की तरह गैस एजेंसी के प्लांट में ड्यूटी पर चला गया। उसका सबसे छोटा भाई कॉलेज गया हुआ था। जिस वक्त सूरज ने भाभी का मर्डर किया, तब उसके अलावा घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था। अचानक रीमा के कमरे से चीखने की आवाज आई। आसपास के लोगों ने उस कमरे से सूरज को भागते हुए देखा। फिर सास समेत कुछ अन्य पड़ोसी कमरे में गए, तो रीमा को खून से लथपथ हालत में देखा।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर खून से सना हुआ चाकू भी पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने रीमा को अस्पताल भिजवाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:धोखा देकर भाभी से बलात्कार, गर्भवती होने पर छोड़ा; देवर को 10 साल की जेल

मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरज मंडल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे शक था कि भाभी उसे खाने में जहर देकर मारने की फिराक में थी। उसने पुलिस को बताया है कि उसके भाई केशव को झांसा देकर रीमा ने शादी की थी। देवर ने यह भी आरोप लगाया कि करीब 8 महीने पहले रीमा को एक बच्ची हुई थी, जिसकी हत्या भाभी ने ही कर दी थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें