आंख फोड़ दी, गुप्तांग पर भी जख्म; बिहार में नग्न हालत में युवक की लाश मिलने से हड़कंप
- घटनास्थल से पुलिस ने युवक की पैंट, गमछा, चप्पल, बेल्ट व मोबाइल का बैक कवर आदि बरामद किया है। मृतक का मोबाइल गायब है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने साहरघाट से एक महिला को उसके घर से हिरासत में लिया है। पुलिस को मृतक का मोबाइल नहीं मिला है।

बिहार के मधुबनी जिले में सनसनीखेज मर्डर ने सबको हिला कर रखा दिया है। यहां हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में युवक धनवीर मुखिया (35) की निर्ममता से हत्या कर दी है। बदमाशों ने उसकी आंख फोड़ दी है। गुप्तांग पर भी जख्म के निशान हैं। धनवीर फुलहर के शनिचर मुखिया का पुत्र था। अवैध संबंध में हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना सोमवार रात की है। मंगलवार सुबह गांव के गेहूं खेत में नग्न अवस्था में उसका शव मिला। सूचना पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सहनी, बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती व सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
घटनास्थल से पुलिस ने युवक की पैंट, गमछा, चप्पल, बेल्ट व मोबाइल का बैक कवर आदि बरामद किया है। मृतक का मोबाइल गायब है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने साहरघाट से एक महिला को उसके घर से हिरासत में लिया है। पुलिस को मृतक का मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एफएसएल व एसएसबी की डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की है।
हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा। परिजनों का कहना है कि युवक धनवीर नगालैंड में मजदूरी करता था। कुछ दिन पूर्व होली मनाने के लिए घर आया था।
परिजनों को आशंका है कि गांव में बीते दिन किसी से उसका झगड़ा हुआ था। हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो।