two brother fight for land in bihar begusarai district बिहार में एक धुर जमीन के लिए बहा खून, दो भाई भिड़े; लाठी-ईंट से मारपीट में 7 जख्मी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़two brother fight for land in bihar begusarai district

बिहार में एक धुर जमीन के लिए बहा खून, दो भाई भिड़े; लाठी-ईंट से मारपीट में 7 जख्मी

  • एक धूर जमीन पर बनी दुकान को लेकर दो भाइयों के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद विवाद बढ़ गया। विवाद का फैसला होने तक दुकान खोलने और बंद करने को लेकर वाद विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। उसके बाद दोनों भाइयों के बीच लाठियां और ईंट चलने लगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बेगूसरायWed, 26 March 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में एक धुर जमीन के लिए बहा खून, दो भाई भिड़े; लाठी-ईंट से मारपीट में 7 जख्मी

बिहार में महज एक धुर जमीन के लिए बवाल हो गया। एक धुर जमीन के लिए दो भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए और जमकर मारपीट हुई है। इस मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए हैं। मामला बेगूसराय जिले का है। जिले के लाखो थाना के खातोपुर के समीप सोमवार की करीब नौ बजे रात एक धूर जमीन पर बनी दुकान को लेकर दो भाइयों के बीच तू-तू-मैं-मैं के बाद विवाद बढ़ गया। विवाद का फैसला होने तक दुकान खोलने और बंद करने को लेकर वाद विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। उसके बाद दोनों भाइयों के बीच लाठियां और ईंट चलने लगी।

मारपीट की इस घटना में परिवार के छह लोग जख्मी हो गए। जबकि इस दौरान एक अन्य दुकानदार भी जख्मी हुए। घायलों में बीरानी साह का 35 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार साह, 40 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार साह, 28 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार, 37 वर्षीय राजीव कुमार साह व हेमंत कुमार साह की 30 वर्षीय पत्नी अंजनी देवी, किरानी साह का 45 वर्षीय पुत्र राम साह के अलावा मो.अनवर का 35 वर्षीय पुत्र मो. मोजाहिद का नाम शामिल हैं। सभी लाखो थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या- 44 खातोपुर चौक मोहल्ला के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में घर में घुसकर महिला से रेप, पीड़िता ने तेजाब फेंक आरोपी का चेहरा जलाया
ये भी पढ़ें:क्राइम और करप्शन की शिकायत अमित शाह से, राजद सांसद गृहमंत्री से मिले

घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ राजीव कुमार, सदर एसडीपीओ -वन सुबोध कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार, रतनपुर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, लोहिया नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम, लाखो थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले को शांत कराया। सदर एसडीपीओ जख्मी से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि किरानी साह और बीरानी साह दोनों सगे भाई हैं। किरानी साह का अरुण साह और बीरानी साह का अनंत साह और इन दोनों के घर के सामने जमीन पर खपड़ानुमा एक दुकान है। इसे लेकर भूमि संबंधी विवाद बहुत दिनों से चल रहा था।

ये भी पढ़ें:अब पटना से चेन्नई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट, 30 मार्च से शुरू होगी उड़ान सेवा
ये भी पढ़ें:अब तक 4 मरे और 100 घायल, पटना में बंदरों का आंतक; खौफ में महिलाएं और बच्चे