होम गार्ड बहाली के लिए 'टाइगर जंप' लगाने में टूटी गर्दन, युवक की गई जान
पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सनी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। किसी की शादी नहीं हुई है। परिजनों को उससे काफी उम्मीद थी। उन्होंने बताया कि सनी मिलनसार था। उसके अंतिम संस्कार में उनके साथ काफी लोग भाग लिए।

गृहरक्षा वाहिनी में बहाल होने के लिए अभ्यास के दौरान टाइगर जंप लगाने से एक युवक की गर्दन की हड्डी टूट गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी बनारस में मौत हो गई। मृतक युवक बिहार के सासाराम जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर कला गांव निवासी मंगरु पासवान का पुत्र सनी देओल पासवान है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि होमगार्ड की बहाली के लिए सनी 16 मई को भभुआ में टाइगर जंप लगाने का अभ्यास कर रहा था। इसी दौरान वह सिर के बल गिर पड़ा, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी।
बताया गया है कि सनी को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। इमरजेंसी के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर में ले गए। वहां के डॉक्टर द्वारा उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। एक सप्ताह इलाज के दौरान उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सनी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। किसी की शादी नहीं हुई है। परिजनों को उससे काफी उम्मीद थी। उन्होंने बताया कि सनी मिलनसार था। उसके अंतिम संस्कार में उनके साथ काफी लोग भाग लिए।
उसकी मौत से न सिर्फ परिजन बल्कि ग्रामीण भी चिंतित हैं। युवक की मौत के बाद उसके घर पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि यह परिवार काफी निर्धन है। युवक से उन्हें उम्मीद थी कि अगर उसकी गृह रक्षा वाहिनी में बहाली होगी, तो घर-परिवार की माली हालत में सुधार आएगी। लेकिन, उसकी मौत ने उनकी उम्मीद पर पानी फेर दिया। हालांकि गृह रक्षा वाहिनी की बहाली स्थगित होने के बाद फिर से बहाली की तिथि जिला प्रशासन द्वारा निर्गत कर दी गई है। यह बहाली भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसके लिए मैदान को दुरूस्त कराया जा रहा है।