Chaos Erupts at Mahua Hospital Due to Delayed Arrival of Female Doctor ओपीडी में देर से डॉक्टर पहुंचने पर मरीज और परिजनों का हंगामा, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsChaos Erupts at Mahua Hospital Due to Delayed Arrival of Female Doctor

ओपीडी में देर से डॉक्टर पहुंचने पर मरीज और परिजनों का हंगामा

महुआ अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को महिला चिकित्सक के देर से पहुंचने पर मरीजों और परिजनों ने हंगामा किया। चिकित्सक ओपीडी में ढाई घंटे से अधिक विलंब से पहुंची। मरीजों का कहना था कि यहां महिला चिकित्सक...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 18 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में देर से डॉक्टर पहुंचने पर मरीज और परिजनों का हंगामा

महुआ, एक संवाददाता। यहां अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को देर से महिला चिकित्सक के पहुंचने पर मरीज और परिजनों का जोरदार हंगामा हुआ। हालांकि बाद में मामला शांत हुआ। बताया गया कि महिला चिकित्सक ओपीडी में ढाई घंटे से भी अधिक विलंब से पहुंची। अस्पताल में पहुंचे मरीज और उनके परिजनों का कहना था कि एक तो यहां महिला चिकित्सक खोजने से नहीं मिलती है। प्रसव करने में महिला चिकित्सक कभी नहीं रहती। यहां एएनएम के भरोसे प्रसव मरीज का इमरजेंसी चलता है। जिसके कारण प्रसव पीड़ित को स्थिति बिगड़ने पर रेफर कर दिया जाता है। वही सिजेरियन भी यहां नहीं हो रहा है।

जिसके कारण प्रसव महिला को सिजेरियन करने के लिए या तो सदर अस्पताल हाजीपुर भेजना पड़ता है। या उनके परिजन निजी अस्पताल की ओर रुख करते हैं। इधर शनिवार को ओपीडी में महिला डॉक्टर 10:30 बजे तक नहीं पहुंची तो मरीज और उनके परिजनों ने हंगामा किया। महिला मरीजों का कहना था कि उन्हें लेडी डॉक्टर से दिखाना है। जबकि आउटडोर में है ही नहीं। आउटडोर सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 तक होता है। जबकि 10:30 बजे तक भी महिला चिकित्सक नहीं पहुंच पाती हैं। बाद में करीब 11 बजे महिला चिकित्सक पहुंची। हालांकि लेडी डॉक्टर को काफी देर पहुंचने पर महिला मरीजों ने आउटडोर कर रहे पुरुष चिकित्सक से ही इलाज कराया। यहां पातेपुर, राजापाकर, गोरौल सहित विभिन्न दुर्गराज से मरीज पहुंचे थे। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि देर से आउटडोर में आने वाली महिला चिकित्सक से जवाब तलब किया जा रहा है। वही अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भी प्रसव महिलाओं की भीड़ रही। जबकि विशेषज्ञ ढाई घंटे बाद पहुंची। जिससे मरीजों में गुस्सा दिखा। महुआ-04-महुआ अनुमंडल अस्पताल में आउटडोर में डॉक्टर से दिखाने के लिए मरीजों की लगी कतार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।