Teenager Killed in Road Accident on NH-27 in Madhubani फुलपरास में बेकाबू वाहन ने बालक को रौंदा, मौत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTeenager Killed in Road Accident on NH-27 in Madhubani

फुलपरास में बेकाबू वाहन ने बालक को रौंदा, मौत

फुलपरास थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव के निकट शनिवार को 14 वर्षीय किशोर रौशन मलिक को बेकाबू वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
फुलपरास में बेकाबू वाहन ने बालक को रौंदा, मौत

फुलपरास(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के सिजौलिया गांव के निकट एनएच-27 पर शनिवार को सड़क पार कर रहे 14 वर्षीय किशोर को बेकाबू वाहन ने रौंद दिया। हादसे में किशोर का सिर कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वह सिजौलिया गांव निवासी राज कुमार मलिक का 14 वर्षीय पुत्र रौशन मलिक था। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन सहित कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। किशोर को मृत देख परिजन चित्कार मारकर सड़क पर रोने लगे। ग्रामीणों की भीड़ परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार किशोर सड़क पार कर रहा था तभी बेकाबू ट्रक ने उसको अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों की भीड़ आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रख जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस ने समझाने का किया प्रयास : दुर्घटना व सड़क जाम की सूचना मिलते ही फुलपरास थाने की पुलिस ने दल बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने का काफी प्रयास किया। पुलिस शव को सड़क से उठाकर अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही थी ताकि उसको पोस्टमार्टम में भेजा जा सके। ग्रामीणों ने अपनी मांग पर अड़े रहे जिसके कारण एनएच-27 लगभग तीन घंटा तक जाम रहा। दोनों तरफ एनएच पर लगा रहा जाम : जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय प्रशासन के काफी प्रयास के बाद आक्रोशितों ने शव को पुलिस के हवाले करते हुए सड़क जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया है कि किशोर सड़क पार कर रह था जिसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। परिजन के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।