Madhubani Faces Severe Waterlogging After Three Days of Light Rain तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर की स्थिति बदहाल, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Faces Severe Waterlogging After Three Days of Light Rain

तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर की स्थिति बदहाल

मधुबनी में तीन दिनों से हो रही बूंदाबांदी के बाद शहर में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है। कई मोहल्लों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर की स्थिति बदहाल

मधुबनी। तीन दिनों से हो रही बूंदाबांदी क बाद शहर की स्थित पूरी तरह से नारकीय हो चुकी है। कई मोहल्ले में सड़क पर जलजमाव हो चुका है। बरसात शुरू होने से पहले ही जलजमाव का नजारा देखकर लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों को कहना है कि जब मानसूनी बारिश शुरू होगी तो पूरा शहर ही जलमग्न दिखेगा। सोमवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल हैं। पूरे दिन में तीन से चार बार हल्की बारिश हुई। अभी भी मौसम का मिजाज ठीक नहीं लग रहा है। शाम ढलने तक धूप नहीं निकली। करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्ले में जलजमाव के बाद लोगों को घर से निकलने में भी परेशानी हो रही है।

खासकर स्कूली बच्चों को जलजमाव की वजह से खूब फजीहत उठानी पड़ रही है। कई बार पानी में छात्रों के जूते व कपड़े भी खराब हो चुके हैं। कई मोहल्ले में सड़क पर पानी लग जाने के बाद स्कूल की गाड़ियां भी फंसने के डर से वहां तक जाने से हिचकते हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताविक अभी करीब पांच दिनों तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। 25 मई तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को भी कुछ स्थानों पर बारिश होगी। वहीं 22 मई को भी बारिश की संभावना है। वहीं अन्य दिनों में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इस बारिश के बाद भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है। मौसम में परिवर्तन की वजह से तापमान में गिरावट आई है। गर्मी से पूरी तरह से निजात मिल चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।