उच्चैठ पथ सेे जलजमाव को हटाया
बेनीपट्टी में मुस्लिम टोला के जलजमाव को तुरंत खाली किया गया। नगर पंचायत ने जेसीबी और पम्पिंग सेट से पानी हटाया, लेकिन सड़क के गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पथ निर्माण विभाग से...

बेनीपट्टी। बेनीपट्टी-उच्चैठ मुख्य पथ के मुस्लिम टोला में रहे जलजमाव को तत्काल खाली कर दिया गया है। नगर पंचायत ने जेसीबी मशीन एवं पम्पिंग सेट से पानी हटाकर आवगामन को बहुत हद तक सुलभ करने का भरसक प्रयास किया है। यह तभी तक राहत देगा जब तक फिर बारिश नहीं हो जाती है। हलांक पम्पिंग सेट से पानी हटाने के बावजूद सड़क के टूटने से बने गड्ढे में रहे पानी अब भी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग को तत्काल इन गड्ढों को भरकर सड़क को मोटरेबुल बनाना चाहिए ताकि पानी लगने पर भी दुर्घटना की संभावनाओं को कम किया जा सके।
जलजमाव से हो रही परेशानियों के बावजूद स्थानीय प्रशासन एवं राजनेताओं की चुप्पी को लेकर 19 मई को ‘बेनीपट्टी-उच्चैठ पथ पर 500 मीटर में बने गड्ढे खतरनाक शीर्षक से अपने चहेते अखबार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर छपते ही प्रशासन की निद्रा भंग हुई और पथ पर चहलकदमी शुरू होने स पूर्व ही नगर पंचायत के कर्मी जेसीबी मशीन एवं पम्पिंग सेट से पानी को हटाने में जुट गये। स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान को धन्यवाद देते हुए बताया कि पथ निर्माण विभाग एवं नगर पंचायत को समन्वय बनाकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।