Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीHealth Workers Protest in Bihar for Fulfillment of Demands

स्वास्थ्य कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू

बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांगों में समान कार्य के बदले समान वेतन, बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान, विभाग की दोहरी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 6 Aug 2024 12:38 PM
share Share

खजौली, निज प्रतिनिधि। सीएचसी परिसर में मंगलवार से बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ कर्मचारी संघ के आवाहन पर प्रखंड अंचल मंत्री बीएसडब्ल्यू उपेंद्र यादव के नेतृत्व में एनएचएम, स्वास्थ कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। मांगों के समर्थन में विभाग के दोहरी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रहेगा। प्रमुख मांगों में समान कार्य के बदले समान वेतन, बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान, मोवाईल एप से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था वाली आदेश को निरस्त करने, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्थाई भवन, आवासीय सुविधा, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, बिजली एवं वाईफाई जैसी बुनियादी सुविधा उपलबध कराने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्यकर्मी की दर्जा देने, उच्च स्तरीय समिति की अुनशंसाओं को लागू करने एवं महिला कर्मियों को सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगें शामिल है। मौके पर जतिन सोमरा, सौरभ कुमार, चेक वंदना, खुश्बू कुमारी, भारती कुमारी, पिंकी रानी, सांभवी कुमारी, बिनीता कुमारी, संगम कुमारी, रिंकू राजदेव, नीतू कुमारी सहित सभी संविदा स्वास्थ कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें