4200 बनाए गए नये मतदाता, 1171 का नाम विलोपित
मधुबनी में 7 जनवरी 2025 को 36-मधुबनी विधानसभा की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 4200 नाम जोड़े गए और 1171 नाम विलोपित किए गए। एसडीओ अश्विनी कुमार ने राजनीतिक दलों से लिंगानुपात लक्ष्य प्राप्त करने...
मधुबनी, विधि संवाददाता। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 7 जनवरी 2025 को 36-मधुबनी विधानसभा के निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 4200 आवेदकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। वहीं 1171 का नाम विलोपित किया गया। उन्होंने बताया कि 3153 मतदाताओं का नाम संशोधित किया गया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लिंगानुपात के लक्ष्य को प्राप्त करने में आवश्यक सहयोग की अपील की।
उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 1 अप्रैल 2025 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन 8 अप्रैल 25 को आयोग के वेबसाइट पर कर दिया गया है। प्रतिनिधियों से आगामी बिहार विधान सभा के लिए निर्धारित वीटीआर लक्ष्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लक्ष्य प्राप्ति में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर दिवाकर कुमार चौधरी, संजय यादव, राजेंद्र यादव, विनय झा, दिलीप झा, आदित्य नंदन झा,भरत चौधरी, साबीर अली आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।