ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को मिलेगा पहचान पत्र
लखनौर में बीडीओ राजेश्वर राम ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की और पहचान पत्र...

लखनौर, निप्र। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में बीडीओ राजेश्वर राम ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने सभी मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री का आगमी 24 अप्रैल को भैरवस्थान में कार्यक्रम प्रस्तावित है। स्थानीय प्रशासन उसकी सफलता के लिए बैठक दर बैठक कर रही है। मौके पर शंकर प्रसाद, राम नाथ यादव, चन्द्रशेखर गोप, जगदीश कुमार, ज्योति कुमारी,मो रजाउल अंसारी,मो महफूज आलम,राम किशुन सदाय एवं कृष्णानंद झा भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।