Talent Recognition Ceremony Held in Memory of Dr Yogendra Prasad Yadav कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTalent Recognition Ceremony Held in Memory of Dr Yogendra Prasad Yadav

कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

मधेपुरा के आदर्श महावद्यिालय घैलाढ़-जीवछपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्व. डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 16 May 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
   कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

मधेपुरा, हमारे संवाददाता। आदर्श महावद्यिालय घैलाढ़-जीवछपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के संस्थापक स्व. डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनायी गयी। मौके पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। पुण्यतिथि पर महावद्यिालय परिवार एवं योगेंद्र मेमोरियल फाउंडेशन घैलाढ़-जीवछपुर के संयुक्त तत्वावधान में अपने संकाय में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में आदर्श इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शैल कुमारी ने छात्रों को सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दिया। कार्यक्रम में स्व. योगेंद्र बाबू के पुत्र सह महावद्यिालय के सचिव ई. प्रणव प्रकाश ने डॉ. योगेन्द्र मेमोरियल फाउंडेशन की स्थापना के बारे में वस्तिार से बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. अरुण कुमार ने की। कार्यक्रम में प्रो. विजेन्द्र नारायण यादव, डॉ. अनंत कुमार, डॉ. विजेन्द्र कुमार यादव, प्रो. किशोर कुमार, प्रो. धीरेन्द्र कुमार, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, सेवा, प्रो. धीरेन्द्र कुमार, प्रो. रतन कुमार, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सत्येन्द्र नारायण यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।