सड़क पर नाले का पानी जमा रहने से लोग परेशान
आजादनगर मुहल्ले में सड़क पर नाले का पानी जमा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद के अधिकारी पानी निकासी की व्यवस्था में उदासीन हैं, जिससे जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है।...

सड़क पर नाले का पानी जमा रहने से लोग परेशान मधेपरा, संवाद सूत्र सड़क पर नाले का पानी जमा रहने से शहर के आजादनगर मुहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले से पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के प्रति नगर परिषद के अधिकारी उदासीन बने हैं। आजाद नगर में डीपीओ आफिस के पास पानी निकासी नहीं होने के कारण नाला ओवरफ्लो हो रहा है। नाले का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। आजाद नगर निवासी रमेश यादव ने कहा कि डीपीओ ऑफिस के पास सड़क पर जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है।
सड़क पर अक्सर नाले का पानी जमा रहता है। स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को गंदा पानी से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर नगर परिषद की ओर से टैंकर लगा कर पानी खिंचवाया गया। इससे कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिली। लेकिन कुछ समयय बाद सड़क पर जलजमाव की समस्या फिर खड़ी हो गयी। अनिल कुमार ने कहा कि पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है। इससे अमलोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। उसने कहा कि सड़क की स्थिति कई वर्षों से जर्जर है। टूटी सड़क पर पानी जमा रहने से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। बैंक रोड से मुहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर घरों के आगे नाले का गंदा पानी जमा रहता है। शहर के पानी टंकी चौक, जगजीवन आश्रम चौक, जगजीवन आश्रम रोड से चिल्ड्रन पार्क जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर नाले से पानी निकासी की व्यवस्था करायी जाएगी। सड़कों पर जलजमाव की समस्या शीघ्र दूर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।