सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया
गम्हरिया, एक प्रतिनिधि। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की

गम्हरिया, एक प्रतिनिधि। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक समिति सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में स्वास्थ्य, सड़क, शक्षिा, बिजली आदि से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में विभन्नि विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जतायी गयी। बैठक में विकास कार्यों की नष्पिक्ष निगरानी का नर्णिय लिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, कृषि, राजस्व विभाग, सिंचाई सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गयी। बीस सूत्रीय अध्यक्ष को सभी योजनाओं की सूची देने का नर्णिय लिया गया।
सदस्य पप्पू झा ने सीएचसी बनने के बाद पीएचसी को बंद किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने के कारण इलाज के लिए मरीजों को 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। गम्हरिया बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी 3 किलोमीटर. और बभनी से 8 किलोमीटर वहीं जिवछपुर से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी है। क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए उन्होंने गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय को पीएचसी में चालू करने की मांग की। बरसात के समय में सड़क पर जलजमाव की समस्या भी उठायी गयी। प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने और काटने का मुद्दा उठाया। 30 दिनों के अंदर काम नहीं होने पर आमलोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। किसानों को सरकारी दाम पर यूरिया नहीं मिलने का भी मुद्दा उठाया गया। सदस्य कर्म लाल मेहता ने कृषि फिडर के खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने की मांग की। बीडीओ कृति श्री ने कह कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष राहुल भगत, सीओ स्नेहा सागर, पीएचसी प्रभारी सुरेश चौधरी, बीपीआरओ शुभम कुमार, रामचंद्र मेहता, मो. सुभान, वीरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।