Hindi Newsबिहार न्यूज़lover come in bol bam uniform when girl refused to marry stabbed all family members

बोल बम के वेश में घर में घुसा सनकी आशिक, लड़की से शादी करने की जिद; इनकार पर मां-बाप सबको घोंपा चाकू

बोल बम की वेश में पटना जिले के बाढ़ के कचहरी स्थित मलाही का रहने वाला संतोष कुमार उसके घर आया और उससे शादी करने की जिद करने लगा। मना करने पर इसने उसे ऊपर उपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बांकाWed, 21 Aug 2024 09:43 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के बांका जिले में बोल बम के वेश में घर में घुसे एक सनकी आशिक ने जमकर खून-खराबा मचाया है। दरअसल मंगलवार की शाम तारापुर के धोबिया पोखर की एक युवती पर एक सिरफिरे आशिक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे पहले वह युवती के घर में घुसकर उसे शादी करने का दबाव बनाया। नहीं मानने पर उसने चाकू से प्रहार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। युवती को बचाने आये उसके पिता और मां को भी सिरफरे ने नहीं बख्शा।

उसने दोनो के ऊपर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। हो हल्ला होने पर मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह हमलावर से चाकू छीन लिया गया। चाकू छीना झपटी में हमलावर के सिर में भी चोट आने से वह भी जख्मी हो गया। सिरफिरा युवक पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला बताया गया है। 

कुछ समय पहले पर वह युवती के साथ नेटवर्क शॉपिंग का काम करता था। सूचना पर पहुंची तारापुर पुलिस की 112 के जवानों ने सभी ज़ख्मियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर पहुंचाया गया। पुलिस ने चाकू को भी जब्त किया है।

अस्पताल में घायल अवस्था में इलाजरत पीडित युवती ने बताया कि वह और संतोष कुमार बीते चार वर्षों तक तारापुर एवं सुल्तानगंज में नेटवर्किंग ड्यू शॉप कंपनी में काम करते थे। मंगलवार की संध्या बोल बम की वेश में पटना जिले के बाढ़ के कचहरी स्थित मलाही का रहने वाला संतोष कुमार उसके घर आया और उससे शादी करने की जिद करने लगा। मना करने पर इसने उसे ऊपर उपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बचाने आये उसके पिता और उसकी मां पर भी चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की देखरेख में सभी जख्मी का इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक फर्दबयान दर्ज नहीं हो सका था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें