Hindi Newsबिहार न्यूज़loot in flipkart godown in muzaffarpur delivery boy shot dead by miscreants

फ्लिपकार्ट के गोदाम में लूट, सायरन बजा तो डिलेवरी ब्वॉय को सिर में मारी गोली; बिहार में कांड

  • बदमाशों ने डेढ़ दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के कार्यालय में करीब 15 मिनट तक लूटपाट की। कैश बॉक्स से झोला में रुपये भरकर सभी बदमाश मैदापुर चौबे गांव की ओर भाग निकले।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Jan 2025 07:38 AM
share Share
Follow Us on
फ्लिपकार्ट के गोदाम में लूट, सायरन बजा तो डिलेवरी ब्वॉय को सिर में मारी गोली; बिहार में कांड

मुजफ्फरपुर के खबड़ा में रविवार की रात सवा नौ बजे हथियारों से लैस नौ बदमाशों ने ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम सह कार्यालय में घुसकर 4.93 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान खतरे का सायरन बजाने पर कंपनी के डिलेवरी ब्वॉय प्रकाश कुमार मिश्रा की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह मनियारी थाना के सिलौत गांव का निवासी था। बदमाशों ने उसके सिर में कट्टा से गोली मारी है।

बदमाशों ने डेढ़ दर्जन कर्मियों को बंधक बनाकर ई- कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के कार्यालय में करीब 15 मिनट तक लूटपाट की। कैश बॉक्स से झोला में रुपये भरकर सभी बदमाश मैदापुर चौबे गांव की ओर भाग निकले। बदमाश तीन बाइक और एक कार से आए थे। वारदात के बाद घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर एक बाइक खराब हो गई तो उसे वहीं छोड़ कार व अन्य बाइक से बदमाश भाग निकले।

ये भी पढ़ें:एटीएम में फेवीक्विक लगा पहले कार्ड चुराते फिर पैसे उड़ाते, पटना में तीन अरेस्ट

घटना की जानकारी मिलने पर करीब 10 बजे सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ प्रकाश कुमार मिश्रा को उठाकर बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। सीसीटीवी में वारदात को अंजाम देते बदमाशों की तस्वीर दिखी है, जिससे उनकी पहचान में पुलिस जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने घटना के समय मौजूद सभी कर्मियों से बारी-बारी पूछताछ की।

लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों ने गोदाम में घुसते ही सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। गोदाम में कंप्यूटर पर काम कर रहे कर्मी विपुल वैभव ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने अंदर आते ही सभी लोगों को कब्जे में लेकर मोबाइल भी ले लिया। बदमाशों के हाथ मे देसी पिस्तौल के अलावे छोटे साइज की तलवार भी थी। कैश रूम में ले जाकर पूछने लगे कैश किधर है। जैसे ही कैश बॉक्स दिखा उसमें से रुपये निकलकर थैला में भरने लगे। इसके बाद सभी बदमाश कैश रूम से निकलने लगे। प्रकाश कैश रूम के बाहर ही था। इसी दौरान सायरन बजने लगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में जारी रहेगा कोहरे का सितम, रात में बढ़ेगा तापमान और ठंड होगी कम

सायरन बजते ही बदमाशों को लगा कि प्रकाश ने बटन दबाया है। इसपर एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली सिर में लगी और प्रकाश वहीं गिर गया। बदमाश बाहर निकले और बाइक व कार से फरार हो गए। कर्मियों ने बताया कि सामान्य दिनों में आठ से दस लाख रुपये कैश कलेक्शन होता है। 70 से अधिक डिलेवरी ब्वॉय कलेक्शन के बाद एक-एक कर कैश जमा करते हैं। वारदात से पहले 50 से अधिक डिलेवरी ब्वॉय कैश जमा करा चुके थे। फ्लिपकार्ट कर्मियों ने बताया कि यहां के मैनेजर को 10 दिनों पहले ही बदला गया है। मैनेजर राजीव कुमार की जगह समरेंद्र कुमार आए है। वहीं, पुलिस ने सभी कर्मियों की मोबाइल की जांच की।

जब्त अपाचे बाइक पर है पटना की पैशन प्रो का नंबर

घटनास्थल से कुछ दूरी पर छूटी बदमाशों की अपाचे बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है। उसपर नया नंबर प्लेट लगा है। जब नंबर की जांच की गई तो यह पैशन प्रो बाइक की निकली। इससे आशंका है की बदमाश चोरी की गाड़ियों से घटना को अंजाम देने आये थे। जब्त अपाची चोरी की होने की आशंका है। इंजन व चेसिस नंबर से ओनर का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के दीवाने, 5 साल में 8 गुनी हो गई डिमांड
अगला लेखऐप पर पढ़ें