Hindi Newsबिहार न्यूज़Length of state highway will increase in bihar government make plan to end traffic jam

गुड न्यूज! जाम खत्म करने का प्लान, स्टेट हाईवे की बढ़ेगी लंबाई; 5000 किलोमीटर की सड़क SH होगी घोषित

  • बिहार में अभी 3637 किमी स्टेट हाईवे है। इसमें से 85 फीसदी सड़कें दो लेन या इससे अधिक चौड़ी है। विभाग के अनुसार 274 किमी सड़क दो लेन से अधिक चौड़ी है, जबकि 2786 किमी सड़क दो लेन चौड़ी है। 292 किमी सड़कें मध्यवर्ती लेन की है, जबकि एक लेन सड़क की लंबाई 285 किमी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 2 March 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! जाम खत्म करने का प्लान, स्टेट हाईवे की बढ़ेगी लंबाई; 5000 किलोमीटर की सड़क SH होगी घोषित

बिहार में स्टेट हाईवे (राजकीय राजमार्ग) की लंबाई बढ़ेगी। पथ निर्माण विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। राज्य के प्रमुख सड़कों की सूची तैयार कर ली गई है। विभाग ने लगभग पांच हजार किमी प्रमुख सड़कों की सूची तैयार कर ली है, जिसे स्टेट हाईवे घोषित किया जा सकता है। जल्द ही सरकार के शीर्ष स्तर पर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। स्टेट हाईवे बनने से संबंधित सड़कें कम से कम दो लेन चौड़ी हो जाएगी। इससे इलाके में जाम की समस्या दूर होगी और लोग कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर कर सकेंगे।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों विभाग में शीर्ष स्तर पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें पाया गया कि राज्य में स्टेट हाईवे की लंबाई अभी कम है। दरअसल, पहले से जो स्टेट हाईवे घोषित थे, उसमें से कई को नेशनल हाईवे के रूप में विकसित किया जा चुका है। इस कारण बिहार में स्टेट हाईवे की संख्या और लंबाई साल-दर-साल कम हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे कम सरीसृप भागलपुर की गंगा में, कहां सबसे ज्यादा

2016 में राज्य में स्टेट हाईवे की लंबाई 4253 किलोमीटर थी, लेकिन इसके बाद हर साल इसकी लंबाई कम होती चली गई। 2017 में स्टेट हाईवे की लंबाई घटकर 4006 किलोमीटर हो गई, जबकि वर्ष 2019 में 3714 किमी तो वर्ष 2022 में 3638 किमी हो गई। अभी स्टेट हाईवे की लंबाई 3637 किमी है। राज्य में लगातार घट रहे स्टेट हाईवे को देखते हुए विभाग ने तय किया है कि जिलों की प्रमुख सड़कों (एमडीआर) को स्टेट हाईवे के रूप में घोषित किया जाए।

विभाग ने पांच हजार किलोमीटर सड़क की सूची तैयार कर ली है। इसमें उन सड़कों को शामिल किया गया है जो प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय को जोड़ती है। इसके अलावा एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने वाली सड़कों को भी स्टेट हाईवे के रूप में घोषित किया जाएगा। राजधानी सहित राज्य के अन्य शहरों की प्रमुख सड़कों को भी स्टेट हाईवे घोषित करने के लिए चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 25 शहरों की बदलेगी सूरत, नीतीश सरकार का मास्टर प्लान

85 फीसदी स्टेट हाईवे दो लेन से अधिक चौड़ी है

राज्य में अभी 3637 किमी स्टेट हाईवे है। इसमें से 85 फीसदी सड़कें दो लेन या इससे अधिक चौड़ी है। विभाग के अनुसार 274 किमी सड़क दो लेन से अधिक चौड़ी है, जबकि 2786 किमी सड़क दो लेन चौड़ी है। 292 किमी सड़कें मध्यवर्ती लेन की है, जबकि एक लेन सड़क की लंबाई 285 किमी है।

जिला स्टेट हाईवे की लंबाई

गया - 210 किमी

दरभंगा - 209 किमी

रोहतास - 193 किमी

नवादा - 183 किमी

नालंदा - 169 किमी

भोजपुर - 166 किमी

पटना - 167 किमी

सारण -149 किमी

पूर्णिया - 141 किमी

सुपौल - 137 किमी

बांका - 124 किमी

मुजफ्फरपुर - 76 किमी

भागलपुर - 56 किमी

ये भी पढ़ें:बिहार में 66800 अभ्यर्थी बनेंगे टीचर, हजारों हेडमास्टरों की भी होगी ज्वाइनिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।