Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu Yadav had to campaign in the by elections understand how worried RJD is Upendra Kushwaha

उपचुनाव में लालू यादव से प्रचार कराना पड़ा, समझिए RJD कितनी परेशान है: उपेंद्र कुशवाहा

बिहार उपचुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी और आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चारों सीटें एनडीए जीतेगी। आरजेडी कितनी परेशान है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीमार लालू यादव से चुनाव प्रचार कराना पड़ा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 12 Nov 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की चार सीटों पर होने उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है। एक तरफ महागठबंधन चारों सीटें जीतने का दावा कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एनडीए नेता भी प्रचंड जीत की हुंकार भर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को एनडीए की सहयोगी आरएलएम अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी पर हमला बोला है। कुशवाहा ने कहा कि उपचुनाव में आरजेडी मुश्किल में है, यही वजह है कि बीमार लालू यादव से भी चुनाव प्रचार करवा रही है।

आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक चुनाव क्षेत्र (बेलागंज) में लालू यादव को ले जाना पड़ा। आरजेडी कितनी परेशानी में है, इसको आप महसूस कर सकते हैं। यह आम चुनाव नहीं है, बल्कि उपचुनाव है वो भी सिर्फ चार जगह। लालू यादव बीमार हैं, उन्होंने तीन मिनट चार मिनट भाषण दिया। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्हें वहां ले जाना, आरजेडी की परेशानी को दिखाता है।

ये भी पढ़ें:बापू का नाम लेते हैं, दिल में गोडसे को रखते हैं; नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कल हम रामगढ़ से आए हैं, बाकी जगह भी हम गए थे। सभी जगह एनडीए के पक्ष में एकदम बल्ले-बल्ले है। चारों सीट एनडीए भारी मतों के अंतर से जीतेगा, इसमें कहीं कोई शंका नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार पर दिए गए गोडसे वाले बयान के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। नीतीश सिर से लेकर पैर तक समाजवादी हैं। कोई इस तरह का आरोप उन पर लगा रहा है तो समझिए कि वो अपने आप को साबित कर रहा है, कि वह हर तरह से दिवालिया है।

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी को मूली की तरह उखाड़ कर फेंक देना है, गया के बेलागंज में गरजे लालू

वहीं लालू यादव के बीजेपी को उखाड़ फेंकने वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब वे क्या उखाड़ फेंकेंगे? वे जितना बोलते हैं उखाड़ फेंकेंगे एनडीए उतना ही आगे बढ़ता जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें