Hindi Newsबिहार न्यूज़Take the name of Bapu keep Godse in the heart Tejashwi taunt on Nitish Kumar

बापू का नाम लेते हैं, दिल में गोडसे को रखते हैं; नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तीखा तंज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार बापू का नाम लेते हैं, और गोडसे को दिल में समाकर रखते हैं। सत्ता का सुख पाना है तो किसी से भी समझौता कर लेते हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 11 Nov 2024 08:59 PM
share Share

बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव का सियासी शोर थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सियासी दलों के नेताओं पूरी ताकत झोंक दी। चुनाव प्रचार से पटना लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपचुनाव की चारों सीटें जीतने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज कसा है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार बापू का नाम लेते हैं, और गोडसे को दिल में समाकर रखते हैं। सत्ता का सुख पाना है तो किसी से भी समझौता कर लेते हैं। एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए इतना काम किया कि उन्होंने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन कर दिया, CAA और NRC का समर्थन कर दिया।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही आरएसएस और बीजेपी को बढ़ाने का काम किया हैं। बिहार में जिस हिसाब से संप्रदायिक शक्तियां आगे बढ़ रही हैं उसमें नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही हैं। बीजेपी पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वो लोग पढ़ाई, दवाई, शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, रोजगार, महंगाई और गरीबी पर बात नहीं करते। वे केवल हिन्दू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद की बात करते हैं। इसलिए नेता बने हैं क्या? तेजस्वी ने आप सरकार में हैं काम करिए, लोगों के जीवन को बेहतर बनाइये। लेकिन ये लोग तो लोगों के खून से खेलना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:याद रखिए 2005 से पहले सिर्फ हिंदू-मुस्लिम... बेलागंज में RJD पर बरसे नीतीश कुमार

बिहार उपचुनाव को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चारों सीट पर लोकसभा के चुनाव में भी हम लोगों ने अच्छे मार्जिन से लीड किया था। चारों सीटें महागठबंधन जीतेगा। साथ ही झारखंड चुनाव भी इंडिया अलायंस जीतेगा। आपको बता दें महागठबंधन की ओर तेजस्वी यादव ने ही चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रखा था। हालांकि आखिर दिन बेलागंज में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी चुनाव प्रचार किया। बिहार उपचुनाव की 4 सीटों में 3 सीटों पर आरजेडी प्रत्याशी और एक सीट पर भाकपा माले चुनावी मैदान में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें