Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD chief Lalu Yadav attacks on PM Narendra modi Amit Shah Nitish kumar BJP in Gaya Belaganj by election campaign

नरेंद्र मोदी को मूली की तरह उखाड़ कर फेंक देना है, बेलागंज में गरजे लालू; अमित शाह को भी ललकारा

चुनावी जनसभा में राजद सुप्रीमो ने कहा कि हमलोग सभी हिंदू मुस्लिम मिलकर साथ रहें तो कोई माई का लाल हमें कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों को मूली की तरह उखाड़ कर सात समंदर पार ले जाकर फेंक देना है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाMon, 11 Nov 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव हो रहा है। बुधवार 13 नवम्बर को वोटिंग होगी। इससे पहले इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव ने बेलागंज में सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह तो तेजस्वी यादव ने इमामगंज में रोशन मांझी के लिए वोट मांगा। इस दौरान लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर जुबानी हमला किया। यह सीट सुरेंद्र यादव के सांसद बन जाने से खाली हुआ है। एनडीए ने बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी को उतारा है।

बेलागंज की चुनावी जनसभा में राजद सुप्रीमो ने कहा कि हमलोग सभी हिंदू मुस्लिम मिलकर साथ रहें तो कोई माई का लाल हमें कोई तोड़ नहीं सकता। किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं है। हमने नेताओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनते देखा है। जनसभा में जुटी भीड़ को देखते हुए लालू यादव जोश में आ गए। उन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों को मूली की तरह उखाड़ कर फेंक देना है। इनको सात समंदर पार ले जाकर फेंक देना है। लालू यादव ने कि आप लोगों से अपील है कि लालटेन छाप पर बटन दबा कर विश्वनाथ सिंह को जीत दिलाइए। इस दौरान लालू यादव ने अपना पुराना जुमला भी दोहराया- लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता पहुंच गए। सभा में जुटी भीड़ ने ताली और शोर के साथ लालू का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:लालू से बड़ा कोई पाखंडी नहीं, तेजस्वी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं: ललन सिंह

इससे पहले झारखंड की चुनावी सभा में भी लालू यादव ने नरेंद्र मोदी पर जुबानी प्रहार किया। कोडरमा की सभा में उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी क्या है... फालतू है। इस बार भाजपा को उखाड़ कर फेंक देना है। हमने इंडिया गठबंधन बनाया जिसे आज देश और दुनिया भर में लोग याद करते हैं। हमारी ताकत के सामने भाजपा की कोई औकात नहीं है। राजद ने कोडरमा से सुभाष यादव को उतारा है जो अवैध खनन मामले के अभियुक्त हैं और काफी दिनों तक बेऊर जेल में बंद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें