Hindi Newsबिहार न्यूज़Lakhisrai Youth murdered in running Train in second such crime in seven months in Bihar

गया-भागलपुर रूट पर चलती ट्रेन में युवक का मर्डर, 7 महीने के अंदर ऐसी दूसरी हत्या

  • गया-भागलपुर रूट पर किऊल जंक्शन के पास चलती ट्रेन में एक 25 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सात महीने पहले गया-पटना रूट पर इसी तरह एक प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर हो गया था।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, हिन्दुस्तान संवाददाता, लखीसरायTue, 21 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
गया-भागलपुर रूट पर चलती ट्रेन में युवक का मर्डर, 7 महीने के अंदर ऐसी दूसरी हत्या

गया से किऊल, जमालपुर और भागलपुर के रास्ते हावड़ा जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी में मंगलवार को सफर कर रहे लगभग 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान तेतरहाट थाना के महिसोना गांव निवासी सहदेव साह के पुत्र धर्मेंद्र साह के रूप में हुई है। मृतक के पास एक केस से जुड़े कागजात थे। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में युवक की हत्या की गई है। किऊल जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद चार अपराधी यात्रियों से भरे कोच में घटना को अंजाम देने के बाद चेन पूलिंग कर ट्रेन से उतरकर आसानी से फरार हो गए।

वारदात वाली बोगी में सफर कर रहे यात्री की मानें तो किऊल स्टेशन से लगभग 3:40 पर ट्रेन जैसे ही खुली, आउटर सिग्नल के पास पहुंचते ही चार अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। चार हमलावरों में दो के हाथ में पिस्तौल था। घटना की जानकारी मिलते ही रेलगाड़ी में मौजूद रहे रेल पुलिस के जवानों ने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। किऊल स्टेशन पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ के जवान पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

बिहार में बेखौफ बदमाशों का आतंक, चलती ट्रेन में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक के सिर में गोली मारी गई। कुछ यात्रियों का कहना था कि दो लोग थे जिन्होंने दो पिस्तौल से गोली चलाई। कुछ यात्रियों का कहना था कि पीड़ित के सिर में एक गोली लगी है। रेल पुलिस किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से परहेज करती दिखी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। किऊल रेल डीएसपी जावेद अहमद ने बताया कि मृतक के पास से जमीन और केस-मुकदमा से जुड़े कागजात मिले हैं। मृतक के घर से भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना का कारण प्रथम दृष्टतया जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

रिक्शा ले जाने से मना किया तो मार डाला; डीएम के भगोड़े बॉडीगार्ड ने की थी टोटो चालक की हत्या

पिछले साल 25 जून को पटना-गया रूट पर मसौढ़ी के रहने वाले जमीन कारोबारी की भी चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले जगदीश सिंह उर्फ भोला शर्मा को तब मार दिया था जब रात में वो पटना से अपने घर ट्रेन से लौट रहे थे। जगदीश ने हत्या से कुछ दिन पहले अपने ही बड़े भाई से जान का खतरा होने की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें:VIDEO: टीटीई और अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में यात्री को बेल्ट और जूतों से पीटा
ये भी पढ़ें:चलती ट्रेन में यात्री को पीट-पीटकर मार डाला, चोरों ने की थी चोरी की कोशिश
ये भी पढ़ें:यूपी में चलती ट्रेन में मर्डर, सीट को लेकर बवाल के बाद वारदात, दो सगे भाई गंभीर
ये भी पढ़ें:नाबालिग से रेप के दोषी को 7 साल की जेल, चलती ट्रेन के शौचालय में की थी दरिंदगी
अगला लेखऐप पर पढ़ें