VIDEO: टीटीई और अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में यात्री को गिराकर बेल्ट और जूतों से पीटा, नीचे फेंकने की कोशिश
पंजाब से बिहार जा रही आग्रपाली एक्सप्रेस से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें एक यात्री को टीटीई और कोच अटेंडेंट चलती ट्रेन में बुरी तरह पीट रहे हैं। टीटीई खुद यात्री के ऊपर चढ़ा हुआ है और कोच अटेंडेंट जानवरों की तरह बेल्ट से उसकी पिटाई कर रहा है।
पंजाब से बिहार जा रही आग्रपाली एक्सप्रेस से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। इसमें एक यात्री को टीटीई और कोच अटेंडेंट चलती ट्रेन में बुरी तरह पीट रहे हैं। टीटीई खुद यात्री के ऊपर चढ़ा हुआ है और कोच अटेंडेंट जानवरों की तरह बेल्ट और जूतों से उसकी पिटाई कर रहा है। टीटीई खुद भी यात्री के सिर पर पैर से मार रहा है। अमृतसर से कटिहार जा रही ट्रेन में इस तरह से बर्बरता की सूचना अन्य यात्रियों से मिलने के बाद ट्रेन को फिरोजाबाद में रोका गया। बताया जाता है कि मामला शराब पीने का है। आरोप है कि यात्री के साथ मिलकर पहले कोच अटेंडेंटों ने शराब पी थी। टीटीई के आने पर कुछ विवाद हुआ तो यात्री को जमकर पीटा गया।
बताया जाता है कि बिहार के सीवान का रहने वाला शेख मजीबुल उद्दीन बुधवार को अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के कोच संख्या एम-2 की सीट संख्या 43 पर बैठा था। इसमें कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू महतो की ड्यूटी थी। दिल्ली से तीनों बिहार जा रहे थे। यात्री शेख के साथ कोच अटेंडेंट भी बिहार तक की ड्यूटी पर थे। बिहार जाने तक का सफर होने के चलते तीनों के बीच दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान ही तीनों शराब पीने लगे।
कोच अटेंडेंटों ने शराब का ज्यादा सेवन कर लिया। लखनऊ हेड क्वार्टर के टीटी राजेश कुमार टिकट चेक करने के लिए रास्ते में कोच में आ गए। टीटी ने तीनों को शराब पीते हुए पाया तो यात्री से पहले तो टिकट मांगा। शराब पीने से टीटी ने कोच में तीनों को रोकने की कोशिश की तो विवाद हो गया। टीटी और कोच अटेंडेंटों और यात्री के बीच विवाद के बाद मारपीट होने लगी। अचानक मारपीट होने से हड़कंप मच गया। शेख के साथ बेल्टों से मारपीट की गई है। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले।
दोनों कोच अटेंडेंट और टीटी ने जब यात्री शेख की पिटाई की तो हंगामा हो गया। ट्रेन बुधवार मध्य रात्रि के बाद करीब एक बजे फिरोजाबाद पहुंची तो सभी को ट्रेन से जीआरपी फिरोजाबाद ने रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि यात्री शेख की तहरीर पर कोच अटेंडेंट विक्रम, सोनू और टीटी राजेश कुमार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जीआरपी फिरोजाबाद पूरे मामले की जांच कर रही है।