Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायBihar Board Extends Dummy Registration Card Upload Deadline for 2025 Exams Again

इंटर-मैट्रिक के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में नौ सितंबर तक सुधार का मौका

इंटर-मैट्रिक के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में नौ सितंबर तक सुधार का मौका

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 30 Aug 2024 06:53 PM
share Share

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड हस्ताक्षर के साथ अपलोड करने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। जुलाई माह से ही प्रारंभ यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जबकि इसके लिए संबंधित प्रधान शिक्षक को दंडित करने का भी निर्देश लगातार दिया जा रहा है। एक समय था जब 30 जुलाई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। उसे बढ़ाकर 14 तक फिर उसे बढ़ाकर 24 अगस्त तक किया गया। इसके बावजूद कार्य संपन्न नहीं होने के उपरांत अब इसके अंतिम तिथि में विस्तार देते हुए नौ सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान विद्यार्थी, माता, पिता, अभिभावक के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त सभी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को शिक्षण संस्थान के प्रधान नौ सितंबर अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करेंगे। इंटर के लिए http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ व मैट्रिक के लिए secondary. biharboardonline.com/ पर जाकर त्रुटि सुधार के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डमी सूचीकरण पंजीयण कार्ड को प्रधान शिक्षक की मदद से डाउनलोड कर ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने का मौका प्रदान किया गया है। वैसे विद्यार्थियों को भी इस प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है जिनका डमी सूचीकरण, पंजीयन कार्ड में कोई त्रुटि न रह गया हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें