Hindi Newsबिहार न्यूज़labour dead after fall in ditch in patna who was working in namamai gange yojna

नमामि गंगे परियोजना में काम कर रहे मजदूर की नाले में गिरकर मौत, पटना में हादसा

  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैर फिसलने से पहले रेहान नीचे गिर गए। पाइप से चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम उनकी मौत हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 Feb 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
नमामि गंगे परियोजना में काम कर रहे मजदूर की नाले में गिरकर मौत, पटना में हादसा

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। पटना में नाले में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नमामि गंगे परियोजना में काम कर रहे मजदूर की सोमवार को नाले में गिरने से मौत हो गई है। हादसा दोपहर में बोरिंग रोड पानी टंकी के समीप हुआ। मृतक की पहचान बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी रेहान (51) के रूप में हुई है।

एसकेपुरी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार कि बोरिंग रोड पानी टंकी के समीप नमामि गंगे का काम चल रहा था। रेहान सड़क पर खड़े थे। वहीं 20 फीट नीचे खोदाई कर सीमेंट का पाइप डाला जा रहा था।

ये भी पढ़ें:चूल्हा-चौका से मना करने पर दो बहनों की पिटाई, रेप की भी कोशिश; बिहार में गुंडई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैर फिसलने से पहले रेहान नीचे गिर गए। पाइप से चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर शाम उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:आरा में लूटपाट के दौरान CSP संचालक की गोली मार कर हत्या, थानाध्यक्ष सस्पेंड
अगला लेखऐप पर पढ़ें