Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजSSB Seizes 104 04 Grams of Brown Sugar near India-Nepal Border

104 ग्राम बाउन सुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

दिघलबैंक। निज संवाददाता एसएसबी 19 वीं बटालियन धनतोला के जवानों ने गुप्त सूचना के

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 19 Sep 2024 06:51 PM
share Share

दिघलबैंक। निज संवाददाता एसएसबी 19 वीं बटालियन धनतोला के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पीलर संख्या 128 के लगभग आधा किलोमीटर दूर दो मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों के पास से

संभावित 104.04 ग्राम ब्राउन शुगर (मॉर्फीन) जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से धनतोला के रास्ते मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। तब गुप्त सूचना एवं स्वर्ण जीत शर्मा, कमांडेट 19वीं बटालियन, ठाकुरगंज के दिशा निर्देश पर 'ए' समवाय धनतोला के जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष गश्ती दल तैयार कर शिव मंदिर धनतोला के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को 104.04 ग्राम ब्राउन शुगर (संभावित) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपियों का नाम शहनवाज शाह (24) एवं मो.सद्दाम (28) दोनों निवासी लोहागड़ा हाट, थाना बहादुरगंज बताया गया है। एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ एवं मोटरसाइकिल सहित तस्करी के दोनों आरोपियों को दिघलबैंक थाना को सौंप दिया है। दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों पर दिघलबैंक थाना कांड संख्या 115/24 दि.19.09.24, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें