Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़किशनगंजSSB Celebrates Hindi Pakhwada at Thakurganj on Hindi Day

एसएसबी ने हिंदी पखवाड़ा का किया आयोजन

एसएसबी की 19वीं वाहिनी ने 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाने की शुरुआत की। कार्यक्रम का उद्घाटन उपसेना नायक एम. ब्रोज़ेन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 14 Sep 2024 06:29 PM
share Share

एसएसबी ने हिंदी पखवाड़ा का किया आयोजन ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों द्वारा शनिवार को बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देश पर बटालियन मुख्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा का आयोजान किया गया। सर्वप्रथम बटालियन के उपसेना नायक एम. ब्रोज़ेन सिंह द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागी जवानों का स्वागत करते हुए बताया कि आज हम सब यहां हिंदी दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुये हैं। देश भर में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष हिन्दी पखवाडा 14 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाना है। भारत विविधताओं का देश है और हिंदी भारत की पहचान है। जहां कई भाषाएं और लिपि बोली और पढ़ी जाती हैं। लेकिन देश में अधिकतर लोगों की मातृभाषा हिंदी ही है। इसी क्रम में वाहिनी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा 14 से 30 सितम्बर तक उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा । यह पखवाड़ा हिन्दी भाषा के उपयोग को प्रोत्साहित करने और राजभाषा के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा । हिंदी पखवाड़े का समापन 30 सितम्बर को विजेताओं को पुरस्कृत कर किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान उप कमांडेंट जगजीत बहादुर जेगवार, उप निरीक्षक(मंत्रा.) राकेश कुमार, राजीव कुमार समेत अन्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें