भागलपुर में अपहरण के चौथे दिन मरा मिला छात्र, किडनैपर्स ने मांगी थी 5 लाख की फिरौती
भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना इलाके में बीते मंगलवार को किडनैप हुआ छात्र मोहम्मद आलम शुक्रवार को मृत पाया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्र के भाई से पांच लाख की फिरौती मांगी थी।
बिहार के भागलपुर जिले में एक नाबालिग छात्र की लाश अपहरण के चौथे दिन मिलने से सनसनी फैल गई। अकबरनगर के इंग्लिश चिचरोंन गांव निवासी मोहम्मद राउफ 16 वर्षीय बेटे मोहम्मद आलम का मंगलवार को अपहरण कर लिया गया था। किडनैपर्स ने परिवार वालों से उसे छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तभी शुक्रवार सुबह तिलकपुर बहियार के बायपास के पास उसका शव मिलने से खलबली मच गई। शव मिलने के बाद छात्र के परिवार में कोहराम मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस जांच के डर से अपहरणकर्ताओं ने छात्र की हत्या कर शव को फेंक दिया।
16 वर्षीय छात्र मोहम्मद आलम का मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं। पड़ोस के लोग परिजन को सांत्वना दे रहे हैं। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। आलम के किडनैपिंग केस की जांच में सिटी एसपी से लेकर डीएसपी तक आला पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे। सिटी एसपी के रामदास खुद अकबरनगर थाने पहुंचकर मामले की छानबीन की थी। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। तकनीकी अनुसंधान में पुलिस को कुछ जानकारी भी हाथ लगी थी।
बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने आलम के भाई से 5 लाख की फिरौती मांगी थी। इसके बाद पुलिस मामले का खुलासा करने में लगी हुई थी। पुलिस ने फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मौके से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल इकट्ठे किए हैं।