महिला संवाद में साइकिल योजना की राशि पांच हजार देने की उठी मांग
खगड़िया में 18 अप्रैल से महिलाओं के लिए संवाद का आयोजन हो रहा है। पहले दिन चकहुसैनी और पूर्वी ठाठा पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महिलाओं...

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जीविका मानसी टीम के तत्वावधान में 18 अप्रैल से लगातार आयोजित महिला संवाद की कड़ी बढ़ाते हुए शुक्रवार को प्रथम पाली में चकहुसैनी पंचायत के राम जानकी ग्राम संगठन एवं द्वितीय पाली में पूर्वी ठाठा पंचायत में आयोजन किया गया। महिला संवाद का डीटीओ विकास कुमार, बीडीओ राजीव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद गौतमी सिंघल, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुन्दर लाल बाबुल भारती, प्रबंधक संचार जूही, प्रबंधक वित्त अनिल कुमार, समग्र जिला नोडल रंजीत कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। जिसमें घनश्याम दीनबंधु प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा सरकार महिलाओं के विकास, सामाजिक और आर्थिक पहचान दिलाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।
महिलाओं की शक्ति और जागरूकता का प्रतिफल है कि सरकार दीदी के द्वार जैसे महिला संवाद कर हर योजनाओं को अवगत कराया जा रहा है। हर दिन महिलाओं की भीड़ और आंकाक्षा बढ़ती जा रही है। घनश्याम दीनबंधु प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि मानसी प्रखंड अंतर्गत कुल 91 ग्राम संगठन है जिसमें 90 ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया जाना है। पंचायत आयोजन दल की लीडर कुमारी पूजा रानी, सुभद्रा कुमारी, शितांशु कुमारी, डाटा आपरेटर अविनाश रंजन, कार्यालय सहायक संजीव कुमार सहित सभी प्रकार कैडर ने खुलकर हिस्सा लिया और महिलाओं को प्रेरित कर आंकाक्षा संग्रह किया। आंकाक्षाओं के दौरान जल नल-जल, नाला, सड़क, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड के साथ छात्र साइकिल योजना की राशि पांच हजार, जननी सुरक्षा योजना की राशि तीन हजार और जनवितरण प्रणाली द्वारा पांच किलो अनाज को 30 किलो प्रति माह देने की मांग की। हर घर की महिलाओं को समूह में जोड़ने की अभियान के तहत हर दिन समूह गठन का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।