Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाTraffic Jam Crisis in Khagaria Illegal Stand Causes Chaos at Major Intersections

शहर के रेल ओवरब्रिज पर बेरोकटोक हो रहा है वाहनों की पार्किंग

पेज तीन के लिए:राज्य फसल सहायता योजना के आवेदन 31 अकटूबर तकराज्य फसल सहायता योजना के आवेदन 31 अकटूबर तक

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 15 Sep 2024 07:13 PM
share Share

खगड़िया, नगर संवाददाता शहर में महज सौ गज की दूरी पर तीन-तीन जगहों पर अस्थायी स्टैंड बना है। राजेन्द्र चौक समेत कई जगह टेंपो व ई रिक्सा का अस्थायी स्टैंड सहज ही देखा जा रहा है। इसके कारण शहर में जाम की स्थिति विकराल हो जाती है। शहर कीहृदयस्थली कहे जाने वाले राजेन्द्र चौक पर प्रत्येक दिन गोलंबर के निकट से बेंजामिन चौक की ओर जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे मनमाने तरीके से ई रिक्सा व टेंपो लगाया जा रहा है। जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। बताया जाता है कि यहां टेंपो व ई रिक्सा चालकों द्वारा अपने वाहनों को पार्क करते हुए पैसेंजर बैठाना शुरू करते हैं। वहीं किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहंी किए जाने के कारण एक नहीं दो नहीं बल्कि लगभग दर्जनभर ई रिक्सा व टेंपो की वहां पार्किंग की जाती है। जिससे सड़क का लगभग आधा हिस्सा इन अस्थायी स्टैंड के कारण कब्जा हो जाता है। जिससे हमेशा आवाजाही करने वाले बाइक व अन्य वाहनों वहां जाम में फंस जाते हैं और लोगों को अनावश्यक ही समय व्यतीत करना पड़ता है।

रेल ओवरब्रिज के मुहाने पर भी लगा रहता है ई रिक्सा, हमेशा जाम में फंसते हैं लोग : शहर में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। समस्या का जगह बदला है, लेकिन समस्या जस का तस है। बताया जाता है कि राजेन्द्र चौक से रेलवे ओवरब्रिज की ओर जाने वाले हिस्से के मुहाने पर ही विभिन्न मार्ग जाने वाले क्षेत्र के लिए ई रिक्सा की पार्किंग होती है। इसके कारण यहां पर रोड की चौड़ाई आधे से भी कम हो जाती है। जबकि यह व्यस्ततम प्वांइट शहर का है। इस जगह पर हमेशा जाम की समस्या विकराल बनी रहती है। इस समस्या को स्थायी रूप से दूर करने की जरूरत है।

बेंजामिन चौक पर भी यत्र-तत्र खड़े किए जाते हैं सवारी वाहन : शहर के रहीमपुर व मानसी की ओर जाने के लिए हमेशा बेंजामिन चौक पर टेंपो पार्क रहता है। ऐसे में इस तीन मुहाने पर भी जाम की स्थिति विकराल हो जाती है।

ट्रैफिक पुलिस भी नहीं दूर कर पायी जाम की समस्या: शहर में जाम की समस्या को दूर करने में ट्रैफिक पुलिस भी विफल साबित हो रही है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवानों का सॉफ्ट टारगेट सिर्फ बाइक चालक होते हैं। अगर एक भी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी जाती है तो तुरंत चालान काट दिया जाता है, लेकिन राजेन्द्र चौक, बेंजामिन चौक व रेलवे ओवरिब्रज के निकट हमेशा ई रिक्सा व टेम्पो खड़ी रहती है। पैसेंंजर बैठे रहते हैं, लेकिन वहां पर तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहते हैं।

बोले एसडीओ:

शहर में जाम की समस्या व सड़क किनारे अनावश्यक वाहनों के पार्किंग करने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

अमित अनुराग, सदर एसडीओ, ख्गाड़िया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें