Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाStudent Leader Saves Life with First Blood Donation in Khagaria

सदर अस्पताल में रक्तदान कर बचायी युवक की जान

खगड़िया के श्यामलाल ने अपने पहले रक्तदान से राम पलक सिंह की जान बचाई। युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए, उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ह्यूमिनिटी ग्रुप से मिली सूचना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 15 Sep 2024 07:40 PM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर से सटे संसारपुर निवासी विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता श्यामलाल ने सदर अस्पताल में रक्तदान कर रांको निवासी राम पलक सिंह की जान बचायी। सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल के जीवन का यह पहला रक्तदान है। उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। श्यामलाल ने रविवार को बताया कि ह्यूमिनिटी ग्रुप से प्रणव प्रभात और रवि रंजन के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि राम बालक सिंह को रक्त की आवश्यकता है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने शनिवार को खगड़िया अस्पताल जाकर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि हर एक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नही होती हैं। वही उन्होंने विद्यार्थी परिषद के जिला जिला संयोजक रवि रंजन ने सराहना करते हुए कहा कि वे एक नेक कार्य कर रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पूर्व में भी वे क्षेत्र के कई लोगों को रक्त उपलब्ध करा चुके हैं। साथ ही अभाविप के जिला संयोजक रविश रंजन ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें