बेलदौर : पुलिस ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक
बेलदौर में पुलिस ने संजुला देवी के आवेदन के बाद विवादित जमीन पर मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। संजुला ने आरोप लगाया कि भू-माफिया ने उसकी जमीन को सकलदेव साह को बेच दिया और जबरन निर्माण करवा रहा था।...

बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने आवेदिका के आवेदन पर निर्माण स्थल पर पहुंच कर तत्काल प्रभाव से विवादित जमीन पर किए जा रहे मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत निवासी संजुला देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जमीन का पूर्ण विवरणी अंकित करते हुए कहा है कि उसके जमीन को भू-माफिया ने डुमरी गांव निवासी सकलदेव साह के हाथ बिक्री कर दी। उसके द्वारा वर्णित जमीन पर जबरन घर बनाया जा रहा था। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच की एवं विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्काल प्रभाव से मकान निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।