विधि निषेध बालक गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में
बेलदौर में पुलिस ने एक विधि निषेध बालक को गिरफ्तार किया है, जो बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव के पास पीडब्ल्यूडी सड़क के निकट पकड़ा गया। जब पुलिस वहां पहुंची, तो बालक भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 17 May 2025 04:29 AM

बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने एक विधि निषेध बालक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी बोबिल पंचायत के सिकंदरपुर गांव के निकट पीडब्ल्यूडी सड़क में बने पुल के निकट था। उस स्थल पर जैसे ही पुलिस का वाहन पहुंचा, गिरफ्तार बालक पुलिस को देख भागने लगा, जिसे कि पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी स्मैकर है एवं उससे आवश्यक पूछताछ के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार बालक सहरसा जिला के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।