समायोजन की मांग को लेकर दो टोला सेवक अनशन पर
समायोजन की मांग को लेकर दो टोला सेवक अनशन परसमायोजन की मांग को लेकर दो टोला सेवक अनशन परसमायोजन की मांग को लेकर दो टोला सेवक अनशन पर

खगड़िया । नगर संवाददाता विभिन्न मांगों को लेकर दो टोला सेवका व तालिमी मरकज ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। शहर के सेल्स टैक्स ऑफिस मंदिर गली में अनशन किया जा रहा है। अनशन पर बैठेअनशनकारी ने गुरुवार को बताया कि वे लोग वर्ष 2008 से टोला सेवक पद पर लगातार कार्य कर रहे हैं। वर्ष 2013 में सर्व शिक्षा अभियान से साक्षरता में नाम भेजने में उनलोगों का सूची में से नाम हटाया गया। उस समय भी उनलोगों ने मांग के लिए अनशन शुरु किया था। इस दौरान डीईओ के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने जांच की थी।
जिसमें सभी 65 टोलासेवकों जांच में वैध पाया गया। इसके बाद उनलोगों को पत्र प्राप्त हुए और जांच के बाद तत्कालीन डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि विभाग से मार्गदर्शन लेकर समायोजन किया जाए, लेकिन इसके बावजूद भी नहीं किया गया है। वे लोग अपनी मांग पर अडिग हैं। आमरण अनशन पर मुकेश कुमार व नंदन कुमार सहित दो टोला सेवक बैठे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।