Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाKhagaria Players Shine at Bihar Volleyball League - Champions and Best Attacker Recognized

बिहार वॉलीबॉल लीग के विजेता एवं उपविजेता टीम में खगड़िया के दो खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

(इस खबर एक बार पढ़ लेंगे।)बिहार वॉलीबॉल लीग के विजेता उपविजेता टीम में खगड़ियाबिहार वॉलीबॉल लीग के विजेता उपविजेता टीम में खगड़िया

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 16 Sep 2024 08:22 PM
share Share

बिहार वॉलीबॉल लीग के विजेता एवं उपविजेता टीम में खगड़िया के दो खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन (इस खबर एक बार पढ़ लेंगे।)

बिहार वॉलीबॉल लीग के विजेता एवं उपविजेता टीम में खगड़िया के दो खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

खगड़िया एक प्रतिनिधि।

बिहार सरकार खेल प्राधिकरण द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इनडोर स्टेडियम में शानदार बिहार वॉलीबॉल लीग रविवार को सम्पन्न हो गया। इस लीग में नालंदा डिफेंडर्स ने तक्षशिला सेवर्स को हराकर लीग का पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया। जिसमें बिहार के सभी जिले का कुल 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बिहार वॉलीबॉल लीग के डायरेक्टर और अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत वॉलीबॉल खिलाड़ी जीई श्रीधरन और बिहार सरकार के खेल विभाग के महानिदेशक रविन्द्र संकरण एवं बिहार वॉलीवॉल संघ के उपस्थिति में 85 बच्चे के साथ 6 टीम का गठन किया गया था। 6 टीम में खगड़िया जिले से 8 खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर अपनी जगह को सुनिश्चित किया। तक्षशिला सेवर्स के कप्तान परबत्ता प्रखंड के भरसो निवासी देवेंद्र चौधरी एवं बबीता देवी के पुत्र तक्षशिला सर्वर्स के कप्तान अंकुर कुमार को बेस्ट अटैकर से पुरस्कृत किया गया। खगड़िया रहीमपुर सोनबरसा निवासी रामपदार्थ चौधरी एवं अनमाना देवी के पुत्र थल सेना में कार्यरत किशोर कुणाल ने नालंदा डिफेंडर्स से सेंटर बोलॉकर पर शानदार खेलकर टीम को फाइनल का खिताब दिलाया। खिलाड़ियों को खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, परबत्ता विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार राय ,रविन्द्र झा ,बेस्ट कोच का खिताब जीतने वाले अजय कुमार राय ,पियूष कुमार , राकेश चौधरी , इस्मित केशव , निखिल कुमार आदि ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी है।

फोटो 14 -

परबत्ता के अंकुर बने बॉलीबॉल के बेस्ट अटेकर

डुमरी में बालक को कुत्ता ने काटा

बेलदौर, एक संवाददाता।

कुत्ते को छेड़ना नौ वर्षीय बालक को महंगा पड़ गया एवं इससे नाराज हो कुत्ते ने जंजीर तोड़ कर बालक पर हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया। घायलावस्था में उसका इलाज पीएचसी में कर उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना सोमवार को डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव के तीनडोभा बासा की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कृष्णदेव शर्मा के नौ वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने पड़ोसी के बंधे हुए पालतू कुत्ते को छेड़ दिया, जिससे नाराज हो कुत्ते ने बालक को कई जगहों पर काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हथियार के बल पर रूपये छीन लेने की शिकायत

बेलदौर, एक संवाददाता।

नगर पंचायत के शेरबासा गांव निवासी राजेश महतों की पत्नी विनीता देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के अमित कुमार को नामजद आरोपी बनाते हुए हथियार के बल पर चालीस हजार रुपये लूट लेने की शिकायत की है। घटना गत 6 सितम्बर के रात की बताई जा रही है। आवेदन में कहा कि हथियार के बल पर उसके घर में प्रवेश कर उसके बेटी को अपने कब्जे में लेकर आलमारी से चालीस हजार रुपये निकाल कर भाग गया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अंडर 14 के बालक वर्ग में मानव व बालिका वर्गमें वैष्णवी ने मारी बाजी

बालक वर्ग में माधव व बालिका वर्ग में अनुष्का ने अंडर 17 में मारी बाजी

एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

खगड़िया, नगर संवाददाता।

राजमाता माधुरी देवी न्यास बोर्ड एवं जय खगड़िया शतरंज क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय अंदर 14 एवं 17 बालक, बालिका वर्ग का रैपिड शतरंज प्रतियोगिता राजमाता माधुरी देवी बीएड कॉलेज परिसर में किया गया। इस दौरान कॉलेज के संचालक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार एवं शतरंज खिलाड़ी शौर्य जैन ने शतरंज की चाल चलकर उद्घाटन किया गया। चौथे एम एल साहू मेमोरियल एकदिवसीय अन्तर जिला रैपिड अभ्यास शतरंज प्रतियोगिता सह शतरंज प्रशिक्षण में बिहार के विभिन्न जिलों के क्रम में खगड़िया एवं बेगूसराय खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मुकाबले में व14 वर्ग में खगड़िया के मानव कुमार प्रथम, द्वितीय खगड़िया के नवनीत राज, तृतीय बेगूसराय के विष्णु वैभव व चौथे खगड़िया के अंकित कुमार तिवारी, व14 बालिका वर्ग में बेगूसराय की वैष्णवी वत्स, व 17 बालक वर्ग में खगड़िया के माधव कुमार यशवंत ने सभी खिलाड़ियों को पछ़ाडते हुए अपने सारे मैच जीतकर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता बने। अंडर 17 में दूसरे स्थान पर श्रीनाथ विनायक, तीसरे स्थान पर विनीत विनायक, चौथे स्थान पर अलौली के जैकिश कुमार, अंडर 17 बालिका वर्ग में खगड़िया की अनुष्का कुमारी विजेता बनी, द्वितीय प्राची राज रही । मौके पर नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार जायसवाल, संयुक्त सचिव संजय कुमार, जिला चैंपियन हर्षवर्धन राज, बेगूसराय से आलोक राज, किरण कुमारी एवं जय खगड़िया शतरंज कमल, क्लब की उपाध्यक्ष सीमा कुमारी के द्वारा रैंकिंग खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नशा मुक्त भारत के संस्थापक अध्यक्ष पीके यशवंत, नेशनल निर्णायक जे के जवाहर, प्रधानाध्यापक विवेकानंद चौरसिया,गजेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, शतरंज खिलाड़ी बेगूसराय से रचित हर्ष, खगड़िया से प्रिंस राज,अर्णव आनंद एवं ऋषि राज आदि मौजूद थे।

फोटो: 11

कैप्सन: शतरंज प्रतियोगिता के मौके पर विजयी खिलाड़ी को शील्ड देकर सम्मानित करते अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें