Khagaria Hospital s Pediatric Ward Awaiting Launch for Affordable Child Healthcare उद्घाटन के इंतजार में है सदर अस्पताल परिसर में निर्मित पीकू वार्ड, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria Hospital s Pediatric Ward Awaiting Launch for Affordable Child Healthcare

उद्घाटन के इंतजार में है सदर अस्पताल परिसर में निर्मित पीकू वार्ड

पेज तीन की लीड :उद्घाटन के इंतजार में है सदर अस्पताल परिसर में निर्मित पीकू वार्डउद्घाटन के इंतजार में है सदर अस्पताल परिसर में निर्मित पीकू वार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 16 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
उद्घाटन के इंतजार में है सदर अस्पताल परिसर में निर्मित पीकू वार्ड

खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में ही गरीब बच्चों का समुचित इलाज हो।इसके लिए मरीजों को अतिरिक्त पैसे खर्च निजी अस्पतालों में नहीं करना पड़े। इसके लिए सदर अस्पताल परिसर में पीकू वार्ड का निर्माण किया गया। लेकिन यह भवन हाथी का दांत बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती के कारण लाखों की लागत से बनी पीकू वार्ड सदर अस्पताल में दो साल से शोभा बढ़ा रही है। बताया जा रहा है कि इसके चालू होने के बाद जन्म के 29 दिनों से 14 वर्ष तक के बच्चों का समुचित इलाज इस पीकू वार्ड में हो सकेगा। लेकिन अभी भी लोगों को इसका इंतजार है।

क्या होगी सुविधा : सदर अस्पताल परिसर में 42 बेड का पीकू वार्ड बनकर तैयार हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस 42 वार्ड में से 10 वार्ड वेंटिलेटर युक्त आईसीयू होगा। यानि 10 बेड पर अतिगंभीर बच्चों का इलाज किया जा सकता है। इसके अलावा सामान्य बेड आदि सुविधाएं भी इस पीकू वार्ड में होगी। सभी बेडों पर होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति: बताया जाता है कि पीकू वार्ड के सभी बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलिंडर खोजन की जरूरत नहंी पड़ेगी बल्कि बेडों पर यह सुविधा मिल पाएगी। सेक्शन मशीन समेत अन्य सुविधाएं होंगी वार्ड में : पीकू वार्ड में बच्चों के इलाज के लिए सेक्शन मशीन समेत अन्य तकनीकी सुविधाएं व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस संयंत्र भी लगा रहेगा। जिससे बच्चों का समुचित इलाज हो सके। गरीबों को बच्चों के इलाज में मिलेगी राहत: गरीब तबके के लोगों के लिए पीकू वार्ड में स्वास्थ्य सेवा शुरू होने से काफी राहत मिलेगी। क्योंकि वर्तमान में सुविधाओं के आभााव में निजी क्लिनिकों में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। बोले अधिक ारी: पीकू वार्ड में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया अपनायी जा रही है। स्वयं पीकू वार्ड का निरीक्षण कर इसकी साफ सफाई का निर्देश भी दे चुके हैं। डॉ नरेन्द्र कुमार, प्रभारी डीएस, खगड़िया। फोटो: कैप्शन: सदर अस्पताल परिसर में बच्चों के इलाज के लिए निर्मित पीकू वार्ड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।