Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाCleanliness Campaign in Khagaria Programs from September 17 to October 2

जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज से 2 अक्टूबर तक होंगे कई कार्यक्रम

जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज से 2 अक्टूबर तक होंगे कई कार्यक्रमजिले में स्वच्छता ही सेवा के तहत आज सेजिले में स्वच्छता ही सेवा के तहत आज से

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 16 Sep 2024 08:38 PM
share Share

जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज से 2 अक्टूबर तक होंगे कई कार्यक्रम जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज से 2 अक्टूबर तक होंगे कई कार्यक्रम

स्कूलों में हाथ धुलाई अभियान, प्रतियोगिता आदि का होगा आयोजन

कार्यक्रम में सांसद, विधायक, एमएलसी, जिप अध्यक्ष व खगड़िया नप अध्यक्ष भी लेंगे भाग

खगड़िया, नगर संवाददाता

स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति का स्थाईत्व करते हुए अब ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पंचायतों को ओडीएफप्लस की भी पंचायतों में घोषणा की जा रही है। बताया गया विभाग द्वारा आगामी दो अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। जिससे स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरी तरह से सफल हो सके।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पौधरोपण आज : स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में 17 सितंबर को शहर के बापू मिडिल स्कूल, बलुआही में फलदार वृक्ष लगाया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दिन के डेढ़ बजे खेल भवन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद, विधायक, एमएलसी, जिप अध्यक्ष व खगड़िया नप अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान फलदौर पौधे लगाने के बाद गेबियन व नेम प्लेट भी लगाया जाएगा।

प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति सदस्य व जिप सदस्य द्वारा किचेन गार्डेंन में लगाएंगे पौधे: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यकय्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य द्वारा किचेन गार्डेन की स्थापना को लेकर फलदौर पौधे लगाएंगे। इस कार्यक्रम की जिम्मेवारी बीडीओ, बीईओ, बीपीएम जीविका, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं बीडीओ को नोडल पदाधिकारी के रूप में जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। वहीं पंचायतों में मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी किचेन गार्डेंन की स्थापना करते हुए सभी स्कूलों में पौधरोपण करेंगे।

गंगा किनारे के पंचायतों में भी होगी साफ सफाई: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गंगा किनारे के पंचायतों में साफ सफाई व दीप जलाने के कार्यक्रम गंगा किनारे के पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित प्रखंडों के बीपीआरओ व एलएसबीए के प्रखंड समन्वयकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

खगड़िया बाइपास रोड में होगी पुराने कचरे की सफाई: विशेष अभियान के तहत शहर के बाइपास रोड में पुराने कचरे की साफ सफाई करायी जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा गाड़ी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे प्रखंड समन्वयक कचरे को पास के डब्लूपीयू में भिजवाया जाएगा।

जिले में 80 सामुदायिक स्वच्छता परिसर नहंी हैं कार्यरत: बताया जा रहा है कि जिले में सामुदायिक स्वच्छता परिसर की संख्या 229 है। इसमें से 80 सामुदायिक स्वच्छता परिसर कार्यरत नहीं है। इसमें से अलौली में आठ, बेलदौर में 14, चौथम में 12, गोगरी में 26, खगड़िया में 2, मानसी में सात व परबत्ता में 11 सामुदायिक स्वच्छता परिसर कार्यरत नहीं है।

स्वच्छता कर्मी के लिए लगाए जाएंगे स्वास्थ्य कैंप : जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के स्वस्थ्य के देखभाल को लेकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र में जगहों को चिन्हित करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं 18 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

क्विज प्रतियोगिता का भी किया जाएगा आयोजन : स्वच्छता आधारित क्वीज प्रतियोगिता, पोस्टर, दीवार चित्रण, रील सभी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन आगामी 17 से 30 सितंबर तक कराया जाएगा। यह आयोजन जिले के सभी स्कूलों में आयोजित होंगे।

स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत: स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर करने वालों को आगामी दो अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। बताया गया कि टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

विभिन्न थानों द्वारा चलाए गए तीन दिवसीय अभियान में 735 गिरफ्तार

138 फरारियों व वारंटियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत

जमानतीय धारा पर 597 को किया गया पुलिस द्वारा रिहा

खगड़िया, नगर संवाददाता।

लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले के विभिन्न थानों द्वारा तीन दिवसीय विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। इस तीन दिवसीय विशेष समकालीन अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थानों द्वारा 735 फरारियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से 138 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जबकि शेष 597 को जमानतीय धारा के तहत रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नगर थाना द्वारा 52 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसमें से चार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं चित्रगुप्त नगर पुलिस ने 27 को गिरफ्तार किया। इसमें से चार जेल गए। मुफस्सिल पुलिस ने 19 को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। वहीं मानसी से 71 में से चार, चौथम में 43 में से 22, गंगौर में 50 में से 12, अलौली में 91 में से 18, बहादुरपुर में 26 में से तीन, मोरकाही में 50 में से 13, महेशखूंट थाना द्वारा 24 में से 2, अमौसी में 9 में से पांच, पसराहा में 26 में से एक, मड़ैया में 16 में से तीन, पौड़ा में सात में से दो, भरतखंड में 25 में से 3, गोगरी में 66 में से तीन, बेलदौर में 74 में से 13 व परबत्ता में 50 में से सोमवार को पांच को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। जबकि एससी/एसटी थाना द्वारा को तीन में से दो को जेल भेजा गया। वहीं महिला थाना द्वारा छह को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सभी को जमानतीय धारा के तहत रिहा कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें