अलौली-खगड़िया पैसेंजर ट्रेन चलने से वर्षों का सपना होगा पूरा
अलौली-खगड़िया पैसेंजर ट्रेन चलने से वर्षों का सपना होगा पूराअलौली-खगड़िया पैसेंजर ट्रेन चलने से वर्षों का सपना होगा पूराअलौली-खगड़िया पैसेंजर ट्रेन चलने

अलौली-खगड़िया पैसेंजर ट्रेन चलने से वर्षों का सपना होगा पूरा अलौली-खगड़िया पैसेंजर ट्रेन चलने से वर्षों का सपना होगा पूरा
तीन रेलवे स्टेशन होकर गुजरेग मेमू ट्रेन
आने वाले दिनों में समस्तीपुर जिले से होगा जुड़ाव
अलौली। एक प्रतिनिधि
क्षेत्रीय लोगों के वर्षो पुराना सपना आगामी 24 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अलौली स्टेशन का सीआरएस ने फाइनल ट्रायल गत मार्च माह में किया था। जबकि डीआरएम का ट्रायल दो साल पहले ही हो गया था। यदि सांसद राजेश वर्मा इस दिशा में पहल नहीं की होती तो फिर यात्री सवारी गाड़ी चलने की उम्मीद इतनी जल्द पूरी नहीं हो पाती। हसनपुर से सकरी रेल परियोजना का प्रस्ताव तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने 50 साल पहले रखी थी। बताया जाता है 26 साल पहले केन्द्रीय रेल मंत्री रामविलास पासवान ने खगड़िया कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना का प्रस्ताव रखा। 44 किलोमीटर मं मात्र 18.5 किलो मीटर रेल मार्ग बनने म्ें 26 साल लगे तो स्वाभाविक है कि शहरबन्नी गांव एवं कुशेश्वर स्थान जाने मे कितना समय लग सकता है? ग्रामीण चन्द्रभूषण चौधरी अंशु झा, गौतम सिंह, हरिनंदन सिंह ने उक्त दोनों स्टेशन से सवारी गाड़ी परिचालन करने के लिए सांसद राजेश वर्मा को तहे दिल से धनयवाद करते हुए बताया कि उनके प्रयास से ही अलौली से कुशेश्वर स्थान तक ट्रेन सेवा जल्द उपलब्ध होने जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों मे काफी खुशी है। इसकी चर्चा आम होते देखी जा रही है।
ट्रेन परिचालन से छात्रों को होगा लाभ : अलौली एवं विथान स्टेशन बनने एवं सवारी ट्रेन चलने से छात्रों को लाभ मिलेगा। स्थानीय छात्र बताते हैं कि यहां डिग्री कॉलेज का अभाव है। यहां के अधिकांश छात्र समस्तीपुर मे पढ़ाई करते हैं। जिसको बिथान स्टेशन से यात्रा करना सुलभ होगा। बताया कि अलौली के हरिपुर बाजार एवं आसपास के दर्जनों गांवों से विथान की दूरी मात्र आठ किलोमीटर है और छोटे- छोटे वाहन चलते रहते हैं तो आसानी से समस्तीपुर जाया जा सकता है। ऐसे में 11 ग्यारह किलोमीटर बखरी सलौना स्टेशन से समस्तीपुर जाना होता था। हरिपुर से अलौली स्टेशन की दूरी 11 किलो मीटर है और छोटे वाहन का किराया भी अधिक है। खासकर व्यवसायी लोगों को भी सामग्री समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से लाना आसान होगा।
मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा : अलौली क्षेत्र के अधिकांश मरीज बेगूसराय में अपना इलाज कराते हैं। अलौली एवं बिथान से आने वाले दिनों में ट्रेन परिचालन से मरीज सहरसा, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर के साथ दरभंगा अस्पताल से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। पटना, भागलपुर, बेगूसराय मे मरीजों की संख्या घट सकती है।समस्तीपुर जिला क्षेत्र जो बड़ी सब्जी मंडी कहलाता है अक्सर यहां रोसड़ा, समस्तीपुर से लोग वाहन से सब्जी लाते हैं। मुजफ्फरपुर की शाही लीची, पूसा क्षेत्र का फल एवं पौधे भी आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। पशुपालक को कत्यायनी स्थान जाने का भी सुलभ एवं सस्ता यात्रा उपलबध होगा। कोर्ट कचहरी जाने वालों की परेशानी घटेगी। आसपास के दो दर्जन गांवों का सीधा जुड़ाव होना तय है। आवश्यकता है स्टेशन को जोड़ने वाली सभी सड़क भी बेहतर करने की।
फोटो: 5
कैप्शन: खगड़िया-कुशेश्वर रेलखंड स्थित अलौली रेलवे स्टेशन:
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।