Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारMass Protest by Locals at Anjrail Halt Over Level Crossing Gate Issues

लेवल क्रॉसिंग गेट को चालू रखने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन

कटिहार रेल डिविजन के अंझरेल हॉल्ट के पास लेवल क्रोसिंग गेट संख्या एसके 352 को चालू रखने के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने डीआरएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, लेकिन रेल प्रशासन ने गेट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 19 Sep 2024 07:27 PM
share Share

बलरामपुर। कटिहार रेल डिविजन अंतर्गत अंझरेल हॉल्ट के समीप लेवल क्रोसिंग गेट संख्या एसके 352 को चालू रखने को लेकर काफी संख्या में लोगों ने इंजीनियर तनवीर शमसी के नेतृत्व में गेट में जमा होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया। लोगों का कहना है कि गेट की समस्या को लेकर डीआरएम को अवगत कराया था। डीआरएम से आश्वासन भी मिला था कि रेल क्रोसिंग गेट बंद भी होगी। लेकिन रेल प्रशासन द्वारा रेल लाइन के दोनों तरफ का आवागमन हेतु बिछाया गया पत्थर को हटा दिया गया है। जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। अंझरेल हॉल्ट सहित सुधानी एवं तैलता स्टेशन की कई मूलभूत समस्याओं को लेकर हस्ताक्षरित मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक को सौंपे जाने की बात कही गयी है। जिसमें मुख्य रूप से अंझरेल हॉल्ट एवं सुधानी स्टेशन जाने वाली पथ का पक्की करण सहित एप्रोच का निर्माण, तेलता एवं सुधानी स्टेशन में यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था एवं शौचालय निर्माण की मांग के साथ बरसोई से दालकोला के बीच प्रति दिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है।

जीविका दीदी ने अपनी मांगों को ले ताला लगाया, धरना-प्रदर्शन किया: समेली। प्रखंड के सीएलएफ चांदपुर एवं समेली कार्यालय में जीविका दीदियों ने तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन किया। अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा बीपीएम को मांग पत्र सौंपी। समेली प्रखंड की सभी जिविका दीदी सीएलएफ चांदपुर से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर समेली सीएलएफ पहुंचीं। जीविका दीदी ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हम वापस काम पर नहीं लौटेंगे। परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए पदोन्नति की व्यवस्था और महिला कैडरों को मातृत्व अवकाश देने, दो लाख रुपए के मेडिकल क्लेम,पांच लाख का डेथ क्लेम जैसा लाभ दिया जाए। बीपीएम ने बताया कि जीविका दीदी की मांग को जिले के वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से भेजा जाएगा। मौके पर समेली प्रखंड के सभी जीविका दीदी उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें