Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारCrackdown on Illegal Fertilizer Production in Katihar District

खाद निर्माण स्थल को किया सील

कटिहार जिले में कृषि विभाग ने अवैध और नकली उर्वरक निर्माण पर नियंत्रण पाने के लिए छापेमारी की। कदवा प्रखंड के नुनगढ़ा गांव में जिला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई, जिसमें आरोपी फरार हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 19 Sep 2024 07:18 PM
share Share

कटिहार। जिले में अवैध व नकली उर्वरक निर्माणपर लगाम लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले के कदवा प्रखंड के नुनगढ़ा गांव में गुप्त सूचना के तहत जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। कदवा थानाध्यक्ष के नाम अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि छापामारी के दौरान आरोपी कालेश्वर महतो, कौशल महतो एवं नितेश महतो स्थल से फरार हो गया। उसके घर में एक 35-40 वर्षीय महिला मौजूद थीं जिनके द्वारा किसी भी प्रकार का वांछित सूचना नहीं दिया गया और ंना ही संदिग्ध उर्वरक भंडारण स्थल का निरीक्षण करने दिया गया। जिसके कारण संदिग्ध बन्द दुकान व गोदाम की जांच नहीं हो पाई। फलस्वरुप संदिग्ध दुकान एवं गोदाम को उर्वरक निरीक्षक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बारसोई द्वारा सील कर दिया गया। छापेमारी में डीएओ राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक निदेशक सुदामा ठाकुर, बारसोई के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा, मो. कौशीन अख्तर, अभिषेक प्रदीप एवं मुकेश कुमार आदि मुख्य रुप से शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें