बिहार सरकार को पलायन बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा
महेशपुर पंचायत के महेशपुर गांव में कांग्रेस द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि युवाओं...

आजमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के महेशपुर गांव में गुरुवार के दिन कांग्रेस के द्वारा आयोजित शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, सांसद तारिक अनवर, कांग्रेस नेता मोहम्मद तौकीर आलम, आफताब-कंचन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सेना की शौर्य तथा पराक्रम पर हम लोगों को काफी गर्व है। सुप्रिया ने बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था तथा न्याय प्रक्रिया का जिक्र करते हुए बढ़ती बेरोजगारी तथा बिहार से युवाओं का पलायन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बिहार के अधिकतर युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
डबल इंजन की सरकार युवाओं के साथ धोखाधड़ी किया है। कार्यक्रम को सांसद तारिक अनवर, कांग्रेस नेता मोहम्मद तौकीर आलम, आफताब-कंचन आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।