इमामगंज से बहू दीपा को उपचुनाव लड़ाने की तैयारी में जीतनराम मांझी, बेटे और दामाद का कटेगा पत्ता?
हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट से अपनी बहू और बेटे संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी को उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकते हैं।
बिहार के गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी अपनी बहू दीपा मांझी को एनडीए प्रत्याशी बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक मांझी ने अपने बेटे एवं मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा को उपचुनाव में टिकट देने का मन बना लिया है। ऐसे में जीतनराम के दूसरे बेटे प्रवीण कुमार और दामाद देवेंद्र मांझी का पत्ता कट सकता है। ये दोनों भी इमामगंज से टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक कैंडिडेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार जीतनराम मांझी की हम ने इमामगंज सीट से दीपा मांझी को प्रत्याशी के रूप में फाइनल कर लिया है। इस सीट से मांझी खुद विधायक रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में गया से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं। एनडीए में हुए सीट बंटवारे के अनुसार इमामगंज हम के खाते में आई है। वहीं, बेलागंज से जेडीयू और तरारी एवं रामगढ़ से बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी।
मांझी की बहू की राजनीति में एंट्री
उपचुनाव के जरिए जीतनराम की बहू दीपा मांझी की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। दीपा वैसे तो पार्टी में सक्रिय रूप से भूमिका निभाती रही हैं। अपने पति संतोष सुमन के चुनावी कैंपेन में वह हिस्सा भी लेती रही हैं। इमामगंज सीट से उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
बेटे और दामाद का कटेगा पत्ता?
इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी के परिवार से ही किसी के उपचुनाव लड़ने के कयास लंबे समय से लगाए जा रहे हैं। दीपा के अलावा जीतनराम के दूसरे बेटे प्रवीण कुमार और दामाद देवेंद्र मांझी का नाम भी चर्चा में रहा। हालांकि, अब उनका पत्ता कटने के आसार हैं।