Hindi Newsबिहार न्यूज़Khilafat Hussain from Belaganj Jitendra Paswan from Imamganj Jan Suraj candidates in Bihar by election

बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन, इमामगंज से डॉ. जितेंद्र पासवान; बिहार उपचुनाव में जन सुराज के उम्मीदवार

बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉ. जितेंद्र पासवान को जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बोधगया में प्रशांत किशोर की मौजूदगी में प्रत्याशियों का ऐलान हुआ।

sandeep हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 12:26 PM
share Share

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को गया में प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराज पार्टी के दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बेलागंज से प्रो. खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉ. जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले तरारी सीट से लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था।

दोनों उम्मीदवारों का परिचय देते हुए प्रशांत किशोर ने बताया कि प्रोफेसर खिलाफत हुसैन मिर्जा ग़ालिब कॉलेज में गणित विभाग के HOD रह चुके हैं। जबकि डॉ. जितेंद्र पासवान ने अपने पेशे के जरिए हमेशा इमामगंज की जनता का न्यूनतम शुल्क पर इलाज कर उनकी सेवा की है।

प्रशांत किशोर ने जन सुराज के उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज मजबूत लोगों को नहीं चुनता, जन सुराज सही लोगों का चयन करता है। जन सुराज योग्यता के साथ-साथ स्वच्छ छवि वाले, जनता के बीच रहे और बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प रखने वाले लोगों को अपना उम्मीदवार बनाता है। उम्मीदवार का चयन अन्य पार्टियों की तरह पैसे लेकर या पटना के एक कमरे में बैठकर नहीं किया जाता

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर के मंच पर 5000 लोग साथ बैठे हैं, जन सुराज पार्टी का गठन शुरू

आपको बता दें अब सिर्फ रामगढ़ की सीट से जन सुराज के प्रत्याशी के नाम की घोषणा होनी बाकी है। तीन सीटों पर जन सुराज ने अपने प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं। आपको बता दें 13 नवंबर को बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। 23 नवंबर को मतगणना होनी है। नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

बिहार उपचुनाव में पीके की जन सुराज ने अपने उम्मीदवार की घोषणा सबसे पहले की है। अन्य दलों में अभी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है। प्रशांत किशोर ने इससे 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की घोषणा की थी। तरारी से पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी चारों सीट पर चुनाव लड़ेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें